हादसा @ नालागढ़ : देर रात दुकानों में घुसा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक, तीन दुकानें क्षतिग्रस्त, गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने भाग कर बचाई जन

नालागढ़। रोपड़ रोड पर रात एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से लगती दुकानों में जा घुसा। इस हादसे में तीन दुकानों क्षेतिग्रस्त हो गई। रात का समय होने के कारण दुकानें बंद थीं अन्यथा जानी नुकसान भी हो सकता था।


बुधवार की रात लगभग 11 बजे की है। तेजी के साथ नालागढ़ की ओर से आ रहा ट्रक संख्या PB23T0302 अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे दुकानों में जा घुसा। इससे तीन दुकानों को नुकसान पहुंचा है। इसमें एक एटीएम भी शामिल है।

फसल बर्बाद @ नालागढ़ : मक्की की खड़ी फसल पर कीड़े की मार, सैकड़ों बीघा खेतों में खड़ी फसल तबाही के कगार पर


दुकान मालिक यजुइंद्र बस्सी ने बताया कि हादसा तकरीबन 11:00 बजे का है और ट्रक की स्पीड काफी ज्यादा थी। कंट्रोल ना होने के कारण ट्रक दुकानों को तोड़कर अंदर घुस गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में चालक की लापरवाही साफ दिखाई पड़ रही है।

हादसा @ चंबा : हिमाचल के चंबा जिले के चुराह उपमंडल में पिकअप खाई में लुढ़की, तीन की मौत

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल: इंडी गठबंधन और कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जिंदा गाढ़ देंगे, मोदी तेरी कब्र खोद देंगे- कश्यप


आपको बता दें कि उस जगह कुछ पुलिसकर्मी भी गश्त लगा रहे थे जो कि हादसे में बाल-बाल बच गए। दुर्घटना देर रात हुई इसलिए कोई जानी नुकसान नहीं हुआ अगर दिन में यह घटना हुई होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : लोन से परेशान, भाइयों ने मांगी आत्मदाह की अनुमति, एसपी को सौंपा मांगपत्र,गहने गिरवी रख दो लोगों से लिया था ऋण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *