तेंदुए से बचाओ @ नालागढ़ : भाटियां पंचायत में तेंदुए के खौफ के साए में जी रहे ग्रामीण, वन विभाग से की तेंदुए को पकड़ने की मांग

नालागढ़। नालागढ़ के तहत ग्राम पंचायत भाटिया के तहत धुंधली गांव में इन दिनों लोग तेंदुए की दहशत का शिकार हैं।

ग्राम पंचायत प्रधान नसीब चौधरी

बीते दिनों खेत में घास काटने गई महिला ने तेंदुए को देखा था। इसके बाद ग्राम पंचायत भाटिया के प्रधान नसीब चौधरी द्वारा डीएफओ को एक ज्ञापन देकर तेंदुए के बारे में अवगत करवाया गया है। फिलहाल ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन व वन विभाग से जल्द ही तेंदुए को पकड़ने की मांग उठाई है ताकि क्षेत्र में कोई अनहोनी घटना न घटे।

ग्राम पंचायत प्रधान नसीब चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पहले महिला जब अपने खेत में काम करने के बाद घर की ओर आ रही थी तो अचानक रास्ते में महिला ने तेंदुए को देखा तो इस बारे में महिला ने ग्रामीणों को बताया।
नशे को नमस्कार @ रामपुर बुशहर :आर्यवर्त एजुकेशनल वैलफेयर चैरिटेबल सोसायटी की कार्यशाला में वक्ता बोले— इच्छा शक्ति, परिवार व समाज का साथ, छूट जाएगी नशे की आदत

उन्होंने पंचायत के माध्यम से वन विभाग को इस बारे में सूचित करवा दिया है और वन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द ही इस तेंदुए को पकड़ा जाए और लोगों की जानमाल के नुकसान होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि 8-9 महीने पहले भी एक तेंदुए को देखा गया था, उन्हें शक है कि यह वही तेंदुआ है। हो सकता कि वह अब भी गांव से सटे जंगल में घूम रहा हो।


मेनका श्याम की मौत @ रामपुर बुशहर : ‘बार’ की बैठक में हुआ तय सीएम के सामने भी उठाएंगे मामला, डीएसपी से मिलकर कहा- निष्पक्ष हो जांच

उन्होंने कहा कि तेंदुए के कारण लोग दहशत में जी रहे हैं और अब लोग अपने घरों से खेतों की ओर डर डर कर निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेंदुए ने अब तक गांव के एक कुत्ते को भी मार डाला है। जिसके चलते पूरे पंचायत में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : अव्यवस्थाओं का शिकार होकर रह गई कांग्रेस द्वारा आयोजित स्वास्थ्यमंत्री की पत्रकारवार्ता, क्या कहा सुनाई ही नहीं पड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *