नशे को नमस्कार @ रामपुर बुशहर :आर्यवर्त एजुकेशनल वैलफेयर चैरिटेबल सोसायटी की कार्यशाला में वक्ता बोले- इच्छा शक्ति, परिवार व समाज का साथ, छूट जाएगी नशे की आदत

रामपुर बुशहर। आर्यवर्त एजुकेशनल वैलफेयर चैरिटेबल सोसायटी द्वारा नशा उन्मूलन में समाज की भूमिका विषय पर आज यहां एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के समन्वयक व सलाहकार ओम प्रकाश शर्मा व अन्य अतिथियों ने नशा निवारण पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में पदम स्कूल के सभागार में उपस्थित अभिभावकों, जन प्रतिनिधियों व युवाओं ने अपने सुझाव और समस्याओं भी उनके सामने रखीं और इन्हें सरकार तक पहुंचाने की मांग की।


हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के समन्वयक व सलाहकार ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि पुराने समय भी अफीम और भांग की खेती होती थी, लेकिन उस समय कोई इसका आदी नहीं होता था और ऐसे पदार्थों को प्रयोग अच्छे कामोंं के किया जाता था। लेकिन जब से हमारा समाज पाश्चात्य
सभ्यता की ओर बढऩे लगा तो हमारे लोग भी नशे की गिरफ्त में धंसते गए। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग पैसे की लालच में इस कारोबार को कर रहे हैं, लेकिन वे ये नहीं देख रहे कि इसका हमारे समाज पर क्या असर पड़ रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि नशे के खिलाफ लड़ना ज्यादा मुश्किल नहीं है, इसके लिए अभिभावकों और समाज को जागरूक होने की जरूरत है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नशा मुक्ति बोर्ड का गठन किया है, जो कि लगातार इस बात पर काम कर रहा है कि किस तरह से नशे को हमारे समाज से खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की गिरफ्त में कैसे फंस रहा है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उनके परिवार को माहौल कैसा है। सभागार में लोगों द्वारा दिए गए सुझाव पर उन्होंने कहा कि वे इन्हें बोर्ड की बैठक में रखेंगे और इन्हें सरकार तक पहुंचाया जाएगा, ताकि इन पर भी जल्द काम शुरू किया जा सके।


मेनका श्याम की मौत @ रामपुर बुशहर : ‘बार’ की बैठक में हुआ तय सीएम के सामने भी उठाएंगे मामला, डीएसपी से मिलकर कहा- निष्पक्ष हो जांच

विशाल ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि वे 13 की उम्र से नशा करने लग गए थे। जिसका वे इनता आदी हो चुके थे, कि एक समय तो उसे छोडऩा नामुमकिन लग रहा था, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी नशा छोडऩे की इच्छा को पक्का किया और इसमें परिवार को साथ मिला तो आज वे
नशे के खिलाफ समाज के युवाओं को जागरूक कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज जो युवा नशा छोडऩा चाहते हैं वे इसे आसानी से छोड़ सकते हैं। बस उन्हें परिवार और समाज के साथ की जरूरत है।
साईक्रेटीक शिवानी ने सभागार में उपस्थित लोगों को उनके बच्चों में आने वाले बदलाव पर नजर रखने की बात कही और यह कहा कि उसके स्वभाव में क्या क्या परिवर्तन आ रहे हैं उस पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि यदि किसी भी बच्चे या बड़े के स्वभाव में परिवर्तन नजर आते हैं और उसे साईक्रेटिक के पास ले जाने की बात कही।
राम लीला की वापसी @ रामपुर बुशहर : दस वर्षों से बंद रामलीला को पुनर्जीवन देने की तैयारी, आज होगी महत्वपूर्ण बैठक

कार्यशाला में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के सयोंजक व सलाहकार ओम प्रकाश शर्मा थे, जबकि विशिष्ट अतिथि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ, मनोवैज्ञानिक शिवानी चमटा, समाजसेवी विशाल आर्यवर्त सोसाइटी के चैयरमैन कौल सिंह नेगी, रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप दड़ेल, मंत्री ओम बगई, ब्रह्माकुमारी ,आर्ट ऑफ लिविंग, व्यापार मंडल ,रक्तदान सेवा परिवार, सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट, महिला कल्याण समिति रामपुर, भारत मजदूर किसान संगठन के अध्यक्ष महिंद्र पटेल, विभिन्न पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान ,पंचायत समिति सदस्य ,महिला मंडल ,युवक मंडल के प्रतिनिधि के साथ सोसाइटी के सदस्य गुड्डू राम, सुशील, अशोक, पीयूष, रिंकू,संदीपा, पवन झोकटा, राकेश शेडल, सुरिन्दे खूद, धर्मपाल, अनूप,यशपाल पंकज सांगरा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की प्रियांशी ने तो इंटर में अल्मोड़ा पीयूष ने किया टॉप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *