मोटाहल्दू… # ब्रेकिंग : जयपुर बीसा के जंगल में पेड़ से लटका मिला पेंटर का शव

विक्की पाठक
मोटाहल्दू।
पदमपुर देवलिया में रहने वाले बिहार निवासी एक पेंटर का शव जयपुर बीसा के जंगल में पेड़ की शाख से लटका मिला है। उसने आत्महत्या क्यों की पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी और बच्चे कुछ दिन पहले बिहार स्थित अपने घर गए थे। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार लिया है। पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।


मिली जानकारी के अनुसार बिहार के बेतिया निवासी 25 वर्षीय बिट्टू अपने परिवार प अन्य रिश्तेदारों के साथ पदमपुर देवलिया में रहता था। उसका बड़ा बेटा 5 साल का है जबकि बेटी दो साल की। कुछ दिन पहले उसकी पत्नी बच्चों के साथ बिहार चली गई थी। आज दोपहर के बाद जब उसके दूसरे रिश्तेदारों ने उसे कमरे पर नहीं देखा तो उसकी तलाश शुरू की गई।

पेड़ के नीचे खड़ी मिली बिट्टू की साईकिल

देहरादून…#कोरोना अपडेट : 8 नये मरीज मिले, 10 की घर वापसी

अब से कुछ देर पहले जयपुर बीसा क्षेत्र में सड़क से लगभग 50 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटका उसका शव बरामद हुआ। शव देखने के बाद उसके रिश्तेदारों ने घटना की जानकारी पुलिसव को दी। हल्दूचौड़ प्रभारी तारा सिंह राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त प्रकिया पूरी करके उसके पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की।

हल्द्वानी।…#कार्यक्रम : सीएम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कई लोगों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : छिद्दरवाला में पुलिस दरोगा की बेटी की निर्मम हत्या, पुलिया के नीचे मिला रक्तरंजित शव, हत्यारोपी युवक के हरिद्वार की चीला नहर में कूदने का शक


बिट्टू ने जिस पेड़ से लटकरकर जान दी उसके पास ही उसकी साईकिल और मोबाइल फोन में रखे मिले हैं। बिट्टू ने फांसी क्यों लगाई इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। कुछ लोगों का कहना है कि पत्नी से फोन पर आज सुबह झगड़ा होने के बाद ही बिट्टू ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी का बड़ा सवाल…तो क्या इस बार भी मानसून में गौला पुल से खतरे से खाली नहीं होगा सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *