नालागढ़…स्वास्थ्य:झिड़ीवाला में छोटे साहबजादे वेलफेयर सोसाइट द्वारा लगाया गया 1 महीने का स्वास्थ्य जांच कैंप
नालागढ़ (मो.रफी)। नालागढ़ के तहत झिड़ीवाला में छोटे साहबजादे वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से 1 महीने का स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है ।
स्वास्थ्य जांच शिविर के शुभारंभ समारोह में नालागढ़ के एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर इस स्वास्थ्य जांच कैंप का विधिवत उद्घाटन किया और स्वास्थ्य जांच शिविरों का जायजा भी लिया और जिसमें डॉक्टरों की टीम द्वारा अलग-अलग मरीजों की जांच की जा रही थी उसमें मरीजों के टेस्ट भी किए जा रहे थे और सोसायटी की ओर से 50% टेस्टो व 20% दवाइयों पर छूट दी गई थी जिसमें मरीजों का इलाज किया जा रहा है और मरीजों को अलग-अलग तरह की थैरपी से भी इलाज करवाया जा रहा है ।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर ने कहा कि उन्होंने इसे 1 महीने तक चलने वाले स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया है और उन्होंने कहा कि इससे एक महीने तक चलने वाले स्वास्थ्य जांच कैंप में लोगों को फायदा मिलेगा उन्होंने कहा कि इससे जांच कैंप में लोगों को जहां सस्ती दवाइयां मिलेगी और सस्ते दामों पर मरीजों के टेस्ट भी किए जा रहे हैं और डॉक्टरों की अलग अलग टीमें मरीजों को चेक कर रही है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशों से दूर करने के लिए व मोबाइल की लत से बचाने के लिए युवा वर्ग खेलो और व्यायाम की तरफ आकर्षित हो । ताकि एक तो ऐसी बुराइयों से बचा जा सकता है और साथ ही आज की युवा पीढ़ी अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का भी उन्हें मौका मिलेगा जिससे वह अपने और अपने परिवार और जिले प्रदेश, देश का भी नाम रोशन कर पाएंगे।
इस बारे में छोटे साहबजादे वेलफेयर सोसाइटी झिड़ीवाला के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह से जब हमने बातचीत की तो उनका कहना है कि उनकी सोसायटी की ओर से 1 महीने तक इस स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें अलग-अलग डॉक्टरों की टीमें मरीजों की जांच कर रही है और इसमें मरीजों को 20% की छूट पर दवाइयां भी दी जा रही है और डॉक्टरों की ओर से फ्री मरीजों का चेकअप किया जा रहा है और इसमें मरीजों के टेस्ट भी 50% की छूट पर किए जा रहे हैं उनका कहना है कि मरीजों का थैयरपी के माध्यम से भी इलाज किया जा रहा है नरेंद्र सिंह का कहना है कि उनकी सोसायटी का मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा करना है और इस कैंप के माध्यम से व उन लोगों से अपील करते हैं जो कि अपना इलाज करवाने में सक्षम नहीं है वह आकर यहां पर अपना फ्री इलाज करवा सकते हैं।