नालागढ़…हेल्प करो सीएम :ड्यूटी पर होमगार्ड के जवान की सड़क हादसे में हुई मौत,सीएम से पीड़ित परिवार ने एक करोड़ आर्थिक मदद देने की लगाई गुहार
नालागढ़ । (गुरदयाल दयाली)। नालागढ़ के तहत जोघों चौकी में कार्यरत 3 मई को एक होमगार्ड के जवान की सड़क हादसे के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। पूरे परिवार का गुजर-बसर चलाने वाले मुखिया की ही जब मौत हो गई तो अब पूरे परिवार पर आर्थिक संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
आपको बता दें कि परमजीत नाम का होमगार्ड का जवान अपने पूरे परिवार का गुजारा अपनी होमगार्ड की नौकरी से चला रहा था लेकिन अब ना तो परमजीत रहा और ना ही उसकी नौकरी, पीछे उसके माता-पिता दो छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी है जिनको अब घर का खर्चा चलाना काफी मुश्किल होता हुआ नजर आ रहा है ।
इसी के चलते जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष जगपाल सिंह राणा ने सीएम जयराम ठाकुर को एक पत्र लिखा है और पत्र के माध्यम से सरकार के संज्ञान में यह मामला लाते हुए कहा है कि परमजीत सिंह अपने परिवार का मुखिया था और होमगार्ड की नौकरी करके वह अपने परिवार का गुजारा चला रहा था लेकिन अब परमजीत की एक सड़क हादसे के दौरान ऑन ड्यूटी मौत हो गई है और पीछे उसके बुजुर्ग माता-पिता पत्नी और छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनका अभी घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल होता हुआ नजर आ रहा है ।
जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेशाध्यक्ष जगपाल सिंह राणा ने सीएम जयराम ठाकुर से गुहार लगाई है कि ऑन ड्यूटी परमजीत की मौत हुई है और उसके परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर एक करोड़ रुपया दिया जाना चाहिए ताकि पीछे उसके परिवार का गुजारा हो सके उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से एक और गुजारिश की है कि चाहे पुलिस का जवान, होमगार्ड का जवान या फिर दमकल विभाग के किसी कर्मी की ड्यूटी के दौरान किसी हादसे में मौत होती है तो उनके परिवार को एक करोड़ रुपया आर्थिक मदद के तौर पर दिया जाना चाहिए ताकि पीछे से परिवार अपना गुजर-बसर कर सके।