#नालागढ़…स्वागत : स्वागत कार्यक्रम में बोले इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बाबा- सीएम क्षेत्र की अनदेखी कर रहे, पूर्व विधायक कर रहे नालियों का उद्घाटन

नालागढ़। इंटक के पांचवी बार प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद बाबा हरदीप सिंह ने नालागढ़ का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरे के दौरान उनके कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में उनके दौरे को लेकर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान बाबा हरदीप सिंह ने हाईकमान एवं क्षेत्रवासियों का आभार जताते हुए कहा है कि इंटक हाईकमान द्वारा जो उनमें एक बार फिर विश्वास देखा गया इसे वह तन मन से निभाएंगे। और भाई मजदूरों के हित में कार्य करेंगे।


इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए बाबा हरदीप सिंह ने नालागढ़ के पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूर्व विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व विधायक अब राजनीति का स्तर गिराने में लगे हुए हैं, जिसके कारण वह अब गलियों,नालियों और छोटे-छोटे उद्घाटन कर राजनीति की छवि को खराब करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक जहां देखते हैं वहां नारियल फोड़ने लगते हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में अपने कार्यकाल के दौरान एक भी पूर्ण तौर पर दौरा नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि अगर सीएम जयराम ठाकुर औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक पूर्ण तौर पर दौरा करते तो शायद क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपए की सौगात मिल सकती थी लेकिन सीएम जयराम ठाकुर ने क्षेत्र के लोगों के साथ धोखाधड़ी की है और नालागढ़ क्षेत्र की अनदेखी की है।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी एकजुट है और एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के सभी नेता आने वाला चुनाव लड़ने वाले हैं और भाजपा की सरकार को उनकी गलत नीतियों के चलते जनता अब बख्शने वाली नहीं है और क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से आगामी विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर अपनी सरकार बनाने वाली है।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: बढ़ती पानी की समस्या का निगम जल्द करेगी समाधान, 7 करोड़ की लागत से बनेगा नया वाटर स्टोर टैंक

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *