नालागढ़… #ब्रेकिंग : बागबानिया के श्रीनिवास फार्मा उद्योग में धमाका, सात मजदूर जख्मी, लाखों का नुकसान, शीशे टूटे, दीवारों पर दरारें

गुरदयाल सिंह द्याली
नालागढ़।
हिमाचल के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत बागबानिया में स्थित श्रीनिवास फार्मा फैक्ट्री में ब्लास्ट होगया। अब से कुछ देर पहले फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे तो अचानक फैक्ट्री के एक प्लांट में अचानक धमाका हो गया। धमाके से पफैक्ट्री में काम करने वाले सात मजदूर जख्मी हो गए। उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया है।

ब्लास्ट इतना ज्यादा भयंकर था कि उससे दीवारों में दरारें आ गई , शीशे और खिड़कियां दरवाजे टूट कर दूसरी और गिर गए। ध्माके की वजह से उद्योग के बाहर खड़ी एक गाड़ी के भी शीशे बुरी तरह से टूट गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 2 गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। अभी साफ नहीं हो पाया है कि ब्लास्ट किस वजह से हुआ है। फिलहाल पुलिस की टीम और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर मामले की जांच में जुट गए हैं।


इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए श्रीनिवास फार्मा फैक्ट्री के प्लांट हेड शिव कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में अचानक शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ब्लास्ट हो गया। जिसमें कई मजदूर घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक तौर पर इलाज के लिए खेड़ा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट के कारण दरवाजे ,शीशे और खिड़कियां टूटी जिसके कारण यह सभी मजदूर घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री को इस ब्लास्ट के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।


सत्यमेव जयते.कॉम से बात करते हुए फायर ऑफिसर नालागढ़ ने बताया कि जैसे ही वह दमकल विभाग की 2 गाड़ियां लेकर मौके पर पहुचें तो अंदर प्लाट में जाकर देखा गया कि प्लांट के भीतर ब्लास्ट होने के कारण सभी खिड़कियां और दरवाजे टूट चुके थे और शीशे टूटे हुए पड़े हुए उन्होंने कहा कि प्लांट हेड ने उन्हें बताया कि यह ब्लास्ट शॉर्ट सर्किट होने की वजह से हुआ है।

उन्होंने बताया कि मौके पर भी देखा गया कि एक शॉर्ट सर्किट के कारण एक चीज जली हुई थी। उन्होंने बताया कि प्लांट में गैस ज्यादा होने की वजह से शार्ट सर्किट के बाद ब्लास्ट हो गया। नुकसान का भी अनुमान लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ न्यूज : दस साल बाद भी 80 करोड़ को मुफ्त राशन का वादा खोल रहा मोदी सरकार के विकास की पोल - मगेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *