नालागढ़ न्यूज : दस साल बाद भी 80 करोड़ को मुफ्त राशन का वादा खोल रहा मोदी सरकार के विकास की पोल – मगेट

नालागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के 80 करोड़ गरीबों को अगले पांच साल तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के दावे पर बसपा के शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी अनिल कुमार मगेट ने कहा है कि इससे साबित हो जाता है कि देश के अस्सी करोड़ लोगों को पिछले दस साल में गरीब की रेखा से ऊपर नहीं उठाया जा सका है।

उन्होंने कहा है कि अगर आपने देश की 80 करोड़ की जनसंख्या को गरीबी, लाचारी में इतना मजबूर कर दिया है कि वह अपने घर को राशन तक नहीं खरीद सकते और आप उन्हें फ्री राशन फ्री राशन देने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अगर देश के 80 करोड़ लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हुई है तो उसकी जिम्मेवार या तो 70 सालों से राज करने वाली कांग्रेस है और या फिर पिछले 10 सालों से देश पर राज करने वाली मोदी सरकार है। उन्होंने यह बात नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान कही है।

उन्होंने कहा कि फ्री राशन देने से देश की गरीबी दूर नहीं होगी। उन्होंने कहा है कि अगर देश के हर घर के एक युवक को रोजगार दिया जाए तो देश की गरीबी दूर हो सकती है।

और उन्होंने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी इलाके का दौरा किया। जहां पर आपदा के कारण लोगों को नुकसान झेलना पड़ा था और उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद लोगों का हाल जाना और कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह प्रदेश में आपदा प्रभावित लोगों को आर्थिक तौर पर मदद करने में नाकाम रहे हैं। जिसके चलते अभी भी दर्जनों परिवार ऐसे हैं जो की मौत के साए में जीने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव होते हैं तो नेता लोग उनसे वोट की अपील करने तो आते हैं लेकिन जब बन जाते हैं तो उन्हें मुंह तक नहीं दिखाते हैं। उन्होंने प्रदेश की जनता से ऐसे उम्मीदवारों को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है ताकि ऐसे नेताओं को सबक मिल सके और प्रदेश के गरीब लोगों को मात्र वोट बैंक के लिए ही यूज ना किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ा सवाल…क्यों कटा वरुण गांधी का टिकट? मेनका गांधी ने किया खुलासा

उन्होंने प्रदेश और देश की जनता से अपील की है कि बसपा के उम्मीदवारों बड़ी संख्या में जिताकर संसद में भेजें ताकि प्रदेश की प्रधानमंत्री मायावती बन सके और देश की तरक्की में वह अपना अहम योगदान अदा कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर में धूमधाम से मनाया गया श्री श्री रविशंकर जी का जन्मदिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *