हल्द्वानी… नाम मक्खन और काम कच्ची शराब की तस्करी, रात दबोचा गया, साथी फरार
हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने गदरपुर निवासी एक युवक को कच्ची शराब के डेढ़ सौ पाउचों के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी बाइक भी सीज कर दी गई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार लामाचौड़ चौकी में तैनात दरोगा अनिल कुमार, कांस्टेबल कुंदन सिंह शाही और प्रेम सिंह के कल शाम लगभग सवा सात बजे गश्त पर निकले थे। पुलिस टीम ने जीआईसी लामाचौड़ वाली गली के पास वाहनों की तलाशी शुरू कर दी।
इस बीच खुशालपुर चौराहे की ओर से आ रही बाइक को टार्च की रोशनी से रोकने का इशाारा किया गया तो वाहन चालक ने बाइक को घुमा कर वापस भागने का प्रसास किया। वाहन में दो युवक सवार थे। पीछे बैठे युवक के पास एक कट्टा था जिसमें कुछ भरा था।
उन्हें भागते देख पुलिस ने उनका पीछा किया और दोनों को पकड़ने का प्रयासकिया लेकिन पीछे बैठा युवक अंधेरे का लाभ उठा कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने बाइक संख्या UK18-7252 को चला रहे युवक को भागे युवक से छूटे कट्टे के साथ पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम मक्खन सिंह बताया। 26 वर्षीय मक्खन सिंह उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर तहसील के गुलरभोज क्षेत्र के ककराला गांव का रहने वाला है। उसके हवाले से मिले कट्टे में कच्ची शराब के 153 पाउच बरामद हुए हैं।
पूछताछ में मक्खन सिंह ने भागे हुये व्यक्ति का नाम कुलदीप सिंह बताया। वह भी ककराला का ही रहने वाला है। पुलिस ने कुलदीप की तलाश तेज कर दी है।