जाखन देवी रोड में फिर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची

अल्मोड़ा। नगर के माल रोड जाखन देवी में सीवर निर्माण कार्य के चलते रोड की दुर्दशा लगातार बढ़ती जा रही है सीवर लाइन कार्य के समाप्त होने के बाद भी खुदाई की जगह सही तरीके से भरान नहीं किए जाने पर पूरे रोड में गहरे गड्ढे बन चुके हैं साथ ही पूरी रोड मिट्टी से भरी पड़ी है जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

पूर्व सभासद और भाजपा नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू ने बताया कि जाखन देवी क्षेत्र में चल रही सीवर लाइन में काफी बड़े-बड़े गड्डे होने एवं कीचड़ होने के कारण कई वाहन सवार चोटिल हो रहे थे जिस क्रम में भी आज भी सुबह एक स्कूटी सवार व्यक्ति पीतांबर होटल के पास चोटिल हो गए ,उसके पश्चात वहां पर एक कार सवार बुजुर्ग की कार भी कीचड़ में फिसल कर रोड से नीचे की तरफ को लटक गई।

 सुचना पर भाजपा नगर अध्यक्ष साह मोनू मौके पर पहुंचे एवं स्थानीय लोगों के साथ मिलते हुए कार को सुरक्षित रोड पर धकेल कर लाया गया इसके पश्चात उन्होंने पूर्व विधायक कैलाश शर्मा से इस विषय में वार्ता की पूर्व विधायक कैलाश शर्मा द्वारा उनकी बात का संज्ञान लेते हुए तुरंत जल निगम की उच्च अधिकारियों से वार्ता करी एवं वहां पर को तत्काल रूप से मिट्टी हटाने के लिए जल निगम के अधिकारी को कहा गया इसके पश्चात जल निगम के अधिकारी वहां पर को जेसीबी लेकर पहुंचे एवं मिट्टी हटाने का कार्य शुरू हो गया 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

 जिसके लिए भाजपा नगर सदस्य अमित साह मोनू एवं स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व विधायक कैलाश शर्मा का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *