ऋषभ पंत दुर्घ्टना मामला : नैशनल हाईवे ने सड़क का सर्वे कर गड्ढा भरवाया, रेडियम साइन बोर्ड भी लगवाया
रुड़की। यहां जिस स्थान पर क्रिकेटर ऋषभ पंत हादसे का शिकार हुए थे उस स्थान की मरम्मत कर दी गई है। नैशनल हाईवे की टीम ने यहां बाकायदा सर्वे करने के बाद उस गड्ढे को भर दिया है जिसकी वजह से किक्रेटर की गाड़ा अचानक अनियंत्रित हो गई थी। इसके आसपास रेडियम साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं। जिससे कि रात में दूर से ही इस ब्लैक स्पॉट को देखा जा सके।
रुड़की के गुरुकुल नारसन में NH-58 पर 30 दिसंबर की सुबह पंत का एक्सीडेंट हुआ था। इसकी वजह एक गड्ढा और सड़क पर बना मिट्टी का टीला था। 30 दिसंबर की सुबह करीब 5:15 बजे क्रिकेटर ऋषभ पंत रुड़की में अपने घर आ रहे थे।
घर से करीब 10 किलोमीटर पहले गुरुकुल नारसन चौकी के सामने एक ब्लैक स्पॉट के चलते वे हादसे का शिकार हो गए। उन्हें गंभीर चोटें आईं। वे हॉस्पिटल में भर्ती हैं। फिलहाल उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।