काशीपुर ब्रेकिंग: प्रसव के 2 दिन बाद चिकित्सालय में महिला ने तोडा दम, परिजन भड़के, इस हॉस्पिटल का है मामला

काशीपुर। प्रसव के दो दिन बाद अस्पताल में भर्ती महिला की अचानक मृत्यु हो गई। परिजनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने डाॅक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू करते हुए मृतका के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। चिकित्सकों के पैनल द्वारा मृतका के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

पुलिस को दी तहरीर में ग्राम नन्नू वाला तहसील ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी वीरेश कुमार पुत्र शंभू सिंह ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर उसने अपनी पत्नी करूंणा देवी को मुरादाबाद रोड स्थित सूद अस्पताल में भर्ती कराया। बीते 26 जुलाई को बड़े आपरेशन से करुणा ने एक बच्ची को जन्म दिया। आरोप है कि प्रसव के 2 दिन बाद 28 जुलाई को अस्पताल की महिला चिकित्सक ने उपचार में घोर लापरवाही बरतते हुए पेशाब की नली निकाल दी। इससे पेट में सूजन बढ़ गई और प्रसूता की हालत अचानक इस कदर बिगड़ी कि उसने दम तोड़ दिया। मरीज के तीमारदारों का

आरोप है कि उन्होंने जब से करुणा को अस्पताल में भर्ती किया था अस्पताल स्टाफ उपचार के नाम पर लगातार लापरवाही बरत रहा था। आरोप यह भी है कि इलाज में लापरवाही के कारण करुणा की मृत्यु होने पर जब परिजनों ने इस बारे मे अस्पताल के चिकित्सक से जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने गाली गलौज मारपीट शुरू कर दी और धमकाया कि यदि मुंह खोला तो जान से मार दिए जाओगे। धरती के भगवान का यह कारनामा गत बुधवार की शाम मुरादाबाद रोड पर घटित हुआ। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: अपडेट… बड़ा सड़क हादसा,वाहन खाई में गिरा, पांच की मौत, ये रहे मृतकों के नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *