सितारगंज…#एनसीसी कैंप : बटालियन एडम ऑफिसर ने किया कैंप का निरीक्षण
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। गुरु नानक इंटर कॉलेज नानकमत्ता में चल रहे पांच दिवसीय एनसीसी डे कैंप में कैडेट्स गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस बीच कैंप के तीसरे दिन बटालियन एडम ऑफिसर आर्चिव थापा ने कैंप का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एनसीसी की 78 यूनिट बटालियन हल्द्वानी के दिशा निर्देश में गुरु नानक इंटर कॉलेज परिसर में पांच दिवसीय एनसीसी डे कैंप आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें कैडेट्स विभिन्न प्रकार का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस बीच तीसरे दिन एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल आर्चिव थापा ने कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैंप से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनसीसी राष्ट्र रक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विषय है। इसके जरिए युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाई जाती है।
उन्होंने छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में एनसीसी से जुड़ने की अपील की। इससे पूर्व कॉलेज पहुंचने पर प्रधानाचार्य सरदार तरसेम ने बुके देकर उनका स्वागत किया।
लेफ्टिनेंट कर्नल ने कैंप की सभी गतिविधियों की बारीकी से जानकारी ली। इस मौके पर साथ ही कैडेट्स को बेहतर भविष्य के टिप्स दिए। इस मौके पर कैप्टन एलपी तिवारी, लेफ्टिनेंट राजीव पाठक, ट्रेनिंग ऑफिसर हरपाल सिंह, प्रमोद सिंह सूबेदार किशोर थापा, हवलदार मंगल सिंह, हवलदार लाल सिंह हवलदार, राकेश चंद्र आदि मौजूद थे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI