अर्की ब्रेकिंग : काहे का उत्कृष्ट कालेज, बास्केटबाल कोर्ट और ओपन एयर जिम के नाम पर पौने 12 लाख की हो गई बंदरबांट

अर्की। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अर्की में पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य के समय में हुई वित्तीय अनियमितता को लेकर भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने के लिए ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के छात्र और अन्य लोग भी सामे आने लगे हैं। उधर कालेज के प्राचार्य सुनीता शर्मा ने भी कैमरे के सामने इस भ्रष्टाचार पर अंगुली उठाते हुए बताया कि इस मामले में उन्होंने उच्चाधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

महाविद्यालय अर्की छात्र एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने इस ममले में अब बाकायदा प्रेस बयान जारी कर बताया है कि कि राजकीय महाविद्यालय अर्की का पूर्व छात्र व पूर्व अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने 26 मार्च को सूचना के अधिकार के तहत 3 अप्रैल 2024 को वर्तमान प्राचार्य से आरटीआई के माध्यम से जानकारी ली।

जिसमें उन्हें पता चला कि महाविद्यालय में पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य व अन्य अधिकारी के कार्यकाल में भारी वित्तीय अनियमितताएं हुईं, छानबीन के दौरान ज्ञात हुआ कि वर्ष 2022 में बास्केटबॉल कोर्ट हेतु प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 8,81,950 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी ।

ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक गुप्ता

इस धनराशि को बिडिंग प्रोसेस में 5 कंपनियों के मध्य लिया गया। परंतु अकस्मात 4 कम्पनियों को बिना कोई कारण बताए अयोग्य घोषित कर दिया गया एवं टैंडर लगाए बिना ही कार्य को मंडी जिला की एक कम्पनी को 9 मार्च 2022 को आवंटित कर दिया गया। जिससे उन्हें इस आवंटन में मिलीभगत का अंदेशा होना लगा है।

उन्होंने बताया कि 12 मार्च 2022 को तत्कालीन प्राचार्य व अधीक्षक द्वारा यूटिलाईजेशन व कंपलीशन सर्टिफिकेट जारी कर के बिना कोई कार्य शुरू व संपन्न किये धनराशि को मंडी जिले की कम्पनी के खाता में 16 मार्च 2022 को डाल दिया गया । उन्होंने बताया कि इसके अलावा ओपन एयर जिम के लिए 3 लाख की स्वीकृत राशि 7 मार्च 2022 को बिना कार्य करवाये कंपैरेटिव स्टेटमेंट लगाए इसी कम्पनी को दे दिया गया एवं 12 मार्च व 16 मार्च 2022 को धनराशि संबंधित कम्पनी के खाते में डाल दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर ब्रेकिंग : सरकारी नौकरी न मिलने से इंजीनियर युवक ने नानी के घर फंदा लगाकर की दी जान

इस संबंध में कालेज की प्राचार्य सुनीता शर्मा ने बताया कि उनके कार्यभार संभालने के बाद उनके संज्ञान में यह मामला लाया गया था। भौतिक जांच में कालेज परिसर में न तो कहीं ओपन एयर जिम दिखा और न ही बास्केटबॉल कोर्ट। ऐसे में एक बार फिर ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने इस मामले को उनके समक्ष रख है। उन्होंने इस मामले में उच्चअधिकारियों को अपनी रिपोर्ट भेज दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल को हराकर उत्तरकाशी और यूएस नगर ने जीती टेनिस बाल क्रिकेट की अंडर -17 अंडर- 14 प्रतियोगिता

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में हुए इस भ्र्ष्टाचार से महाविद्यालय के पूर्व छात्र व पूर्व छात्र संघ का अध्यक्ष होने के नाते वह भी आहत हुए हैं । उन्होंने प्रदेश सरकार व उच्चधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि सरकार व उच्चाधिकारी इस मामले की गहन जांच करवाएं क्योकि इस प्रकार की ओर भी अनियमितताएं सामने आ सकती है तथा अर्की महाविद्यालय में हुए इस भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : जाजरदेवल निवासी आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *