दुनिया … #कोरोना कम बैक : चार दिनों में आठ देशों में फैला कोरोना का नया वेरिएंट, भारत में दक्षिण अफ्रीका से लौटे दो कोरोना संक्रमितों में इसकी उपस्थित नहीं
नई दिल्ली। कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट पिछले 4 दिनों में 8 देशों तक अपनी पहुंच बना चुका है। इनमें दक्षिण अफ्रीका, इजराइल, हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना, बेल्जियम, जर्मनी, चेक रिपब्लिक और ब्रिटेन शामिल हैं। हम भारतवासियों के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि दक्षिण अफ्रिका से कर्नाटक पहुंचे दो लोगों में कोरोना तो पाया गया है लेकिन जांच में वह आमिक्रॉन नहीं था। हालांकि भारत कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर कलर्ट जारी कर दिया गया है।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 24 नवंबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने (WHO) को पहले केस की जानकारी दी थी। WHO ने नए वैरिएंट को लेकर दक्षिण एशियाई देशों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
आज यानि शनिवार को वायरस का यह नया और सबसे खतरनाक वैरिएंट जर्मनी और ब्रिटेन तक पहुंच गया। जर्मनी के सामाजिक मामलों के मंत्री काई क्लोस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। क्लोस ने बताया कि कई दिनों पहले ही जर्मनी में इस नए वैरिएंट की एंट्री हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से लौटने वाले एक यात्री के टेस्ट रिपोर्ट में ओमिक्रॉन के म्यूटेंट पाए गए हैं। इस यात्री को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। उधर, ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी ने ओमिक्रॉन के दो मामलों की पुष्टि की।
काशीपुर… #हादसा : तनाव में रेलवे ट्रेक से गुजर रहा था व्यापारी, ट्रेन से कट कर मौत
दक्षिण अफ्रीका में 21 नवंबर को इसका पहला मामला सामने आया। इसके बाद अब तक इस वैरिएंट से 77 लोग इंफेक्ट हो गए हैं।
बोत्सवाना में भी 4 लोग इस वैरिएंट से इंफेक्टेड मिले हैं। चिंता वाली बात ये है कि बोत्सवाना में पूरी तरह वैक्सीनेटेड लोग भी इसकी चपेट में आ गए हैं।
इसके बाद हॉन्ग कॉन्ग में भी इस नए वैरिएंट के 2 केस मिले हैं। फिलहाल दोनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है और निगरानी की जा रही है।
हल्द्वानी… #मांग : निर्माण मजदूर यूनियन ने श्रमायुक्त को सौंपा श्रमिकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन
इजराइल में भी इस वैरिएंट से इन्फेक्टेड एक केस की पुष्टि हुई है। इंफेक्टेड व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका के मलावी से लौटा है।
बेल्जियम और जर्मनी में भी इसके एक-एक केस सामने आ चुके हैं। यहां ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है और विदेश से आने वालों पर सख्ती बरती जा रही है।
इसके साथ ही चेक रिपब्लिक में भी एक केस सामने आने की जानकारी है। ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी ने शनिवार को दो केस की पुष्टि की है।
लालकुआं… #अदावत : अब आया बैटल आफ लालकुआं में फोर्थ फैक्टर, मोहन बिष्ट की एंट्री न बिगाड़ दे समीकरण, दुम्का का प्लस प्वाइंट बरेली रोड खतरे में