अल्मोड़ा—- सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस के 130 वे जन्मदिवस पर मनाया गया 17 वां सांख्यिकी दिवस

अल्मोड़ा- जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस के 130 वे जन्मदिवस पर 17 वा सांख्यिकी दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा पीसी महालनोविस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात गोष्ठी का प्रारंभ करते हुए उदित कुमार वर्मा, अपर सांख्यिकी अधिकारी द्वारा पीसी महालनोविस के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया।

जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी द्वारा देश के आर्थिक विकास तथा तकनीकी के क्षेत्र में पीसी महालनोविस द्वारा दिए गए योगदान तथा अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा देश प्रदेश के विकास हेतु किए जा रहे सर्वेक्षण एवं आंकड़ों की महत्ता से अवगत कराया गया। शासन द्वारा इस वर्ष सांख्यिकी दिवस के अवसर पर ” एलाइनमेंट ऑफ स्टेट इंडिकेटर फ्रेमवर्क विद नेशनल इंडिकेटर फ्रेमवर्क फॉर मॉनिटरिंग सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल” विषय पर विचार विमर्श किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में आज कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर सर्वेक्षक रमेश चंद्र, दयाकृष्ण परगई समेत अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कल शुक्रवार 26 अप्रैल से प्रारम्भ होगा जाखन देवी रोड में डामरीकरण का कार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *