हेलन केलर की 145 वी जयंती पर राष्ट्रीय दृष्टि हीन संघ द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

अलमोड़ा एस एस कपकोटी

हेलन केयर की 145 वी जयंती पर राष्ट्रीय दृष्टि हीन संघ को ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान समाज सेविका प्रेरणा स्रोत हेलन केलर के चित्र और पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय दृष्टि हीन संघ अल्मोड़ा ,स्व डी ओ जोशी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके महान कार्य और उपलब्धियों को याद करते हुए के उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टि हीन संघ अल्मोड़ा द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों को स्वर्गीय कर्नल के ०एस ०बोरा की स्मृति में पुरूस्कार स्वरुप नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। साथ ही दिव्यांगजनों को मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की ओर से शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

जुनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार भाषण प्रतियोगिता में प्रतीक बिष्ट कक्षा 6 एवं नमन त्रिपाठी कक्षा 8 के छात्र मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से साथ ही द्वितीय स्थान भी मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की कक्षा 8 की छात्रा, अवनि बिष्ट और तृतीय स्थान विवेकानन्द बालिका विद्या मंदिर अल्मोड़ा से इशिका जोशी, रही ,को प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार धनराशि देकर सम्मानित किया गया।एवम सिनियर वर्ग में आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रथम स्थान पर भूमिका भाकुनी कक्षा 12 एवं प्रियांशी जोशी कक्षा 11, दोनो ही ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा व द्वितीय स्थान पर श्रेया बिष्ट कक्षा 11 महर्षि विद्या मंदिर अल्मोड़ा एवं तृतीय स्थान महिमा साह कक्षा 10 विवेकानद बालिका विद्या मंदिर जीवन धाम अल्मोड़ा ने प्राप्त किया सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप नकद धनराशि एवं प्रमाण पत्र कार्यक्रम के आमंत्रित मुख्य अतिथि सुश्री मनोरमा जोशी ,प्रबन्धक मंगल दीप खत्याडी,अल्मोड़ा विशिष्ट अतिथि सु श्री शशि सीo एचo वर्मा शर्मा , सिविल जज सिनियर डिविजन एवं सचिव जिला न्याय प्राधिकरण एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती जया पांडे जी व डॉo कर्नल, उषा बोरा ,(सेवा निवृत्त स्वामी माया घिशा नंद जी राम कृष्ण कुटीर अल्मोड़ा,द्वारा सयुक्त रूप से प्रदान किए । साथ ही दिव्यांग जनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के प्रबंधक श्री कमल कुमार बिष्ट, डाoजेo सीo दुर्गापाल , एवं राष्ट्रीय दृष्टि हीन संघ के वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री चंद्र मणि भट्ट जी ने सयुक्त रूप में कार्यक्रम का संचालन किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत

राष्ट्रीय दृष्टि हीन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्री बी० एस ०राणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और महासचिव महेंद्र सिंह अधिकारी ने अपने संबोधन में कहां कि हम सभी को हेलन केलर के महान कार्य से सीख लेने और उनके विचार से प्रेरणा लेकर समाज में जरुरतमंद और दिव्यांग जनों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : महिला अपराध की बढ़ती घटनाओं के विरोध में विधायक के साथ कांग्रेस का प्रदर्शन

इस अवसर पर कमल कुमार बिष्ट प्रबन्धक मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, शिक्षिका ग्रीन फील्ड, योगेश बोरा, शिक्षक, दयाकृष्ण कांडपाल समाज सेवी , यस पाल. भट्ट शिक्षक विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर एवं अभिभावक गण विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक /शिक्षिका छात्र-छात्रा आदि मौजूद रहे। राजेंद्र सिंह
आंनद सिंह हेम चन्द्र जोशी अध्यक्ष डे केयर सैंटर अल्मोड़ा शंकर दत्त भट्ट,रेशमा प्रवीन,स्वाति तिवारी लच्छी राम, स्वामी माया धिशा नंद जी‌ राम कृष्ण कुटीर अल्मोड़ा।,।गोविंद राम, श्याम सुन्दर लोहनी नवीन चन्द्र आर्य राजेंद्र सिंह मंजू चौहान जमशेद सिंह चौहान हेमा डालाकोटी, सी एच वर्मा , आशीष वर्मा , मोहन चंद्र कांडपाल गिरीश चंद जोशी ममता त्रिपाठी रूप सिंह बिष्ट अनंत बिष्ट आनद सिंह बगड़वाल शिक्षक सेवा निवृत्त, पी एस सत्याल , डॉo वशुधा पंत आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पुलिस ने चार दिनों की मशक्कत के बाद मुजफ्फरनगर से ढूंढ​ निकालीं अपहृत बालिकाएं, नाबालिग ले गया था बहला फुसला कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *