महामारी @ देहरादून : उत्तराखंड के 7 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला, 6 जिलों में 15 नए केस, कोई मौत नहीं,17 की घर वापसी, ब्लैक फंगस का यह रहा आज हाल
देहरादून। कुमाऊं के चार और गड़वाल के तीन जिलों में आज कोरोना का एक भी नया मरीज सामने नहीं आया। जबकि कुमाऊं के दो जिलों में दो दो मरीज सामने आए हैं और गढ़वाल के चार जिलों में साम नए कोरोना संक्रमित डिटेक्ट किए गए हैं।
इस प्रकार उत्तराखंड में आज कुल 15 नए मरीज सामने आए हैं। आज प्रदेश में किसी भी कोरोना संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा। जबकि 17 लोगों ने कोरोना से जंग जीत कर घर वापसी की है। अब प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में कोरोना के 310 रोगी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
आज देहरादून में आठ, नैनीताल और पिथौरागढ़ में 2—2, तथा चमोली, हरिद्वार और पौड़ी में एक —एक कोरोना का नया केस सामने आया है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, रूद्रप्रयाग, टिहरी, उधमसिंह नगर अैर उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया।
उधर ब्लैक फंगस का भी आज केई केस सामने नहीं आया। आज न तो किसी ब्लैक फंगस संक्रमित की मौत हुई, हां 26 लोगों चिकित्सालय से छुट्टी मिली। इनमें से 15 को महंत इंद्रेश चिकित्सालय देहरादून से, 5 को दून मेडिकल कालेज से और 6 को मरीजों की जौलीग्रांट के हिमालयचिकित्सालय से छुट्टी मिली। इस महामारी से प्रदेश में अब तक 131 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 574 लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। इनमें से 333 लोग स्वास्थ्य लाभ के बाद घर लौट चुके हैं।