लालकुआं…लो जी: अब मोटाहल्दू की युवती से “फौजी” ने किया विवाह के नाम पर कई बार रेप, बदनामी व भाई की भर्ती के नाम पर लाखों वसूले

लालकुआं। नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में सेना की वर्दी पर लगातार दाग लग रहे हैं। सेना के जवानों पर विवाह के नाम युवतियों के यौन शोषण और बाद में उनसे नौकरी के नाम पर पर या वीडियो वायरल करने के नाम पर लाखों की ठगी के केस लगातार सुनाई पड़ रहे हें। लालकुआं में एक महिला से रेपव ब्लैक मेलिंग का मामला अभी लोग भूले भी नहीं है कि अब मोटाहल्दू की युवती का विवाह का झांसा देकर पिछले कई सालों से यौन शोषण व उसके भाई को नौकरी पर लगाने के नाम पर लाखो की ठगी के बाद उसे बदनाम करने की धमकियां देने का मामला सामने आया है। यहां भी आरोप एक बागेश्वर निवासी कथित फौजी पर ही लगा है। पुलिस ने कथित फौजी और उसके अज्ञात मददगारों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज किया है।


पुलिस को दी गई तहरीर में मोटाहल्दू निवासी व हल्द्वानी की एक बैंक में कार्यरत युवती ने कहा है कि बागेश्वर के कांडा क्षेत्र के सनगाड़ निवासी मनीष मेहरा से उसकी जान पहचान उसवक्त हुई थी जब वह कक्षा 11 में पढ़ती थी। 12 कक्षा पास करने के बाद दोबारा लगभग दो वर्ष बाद उसकी मुलाकात मनीष मेहरा से हुई। उसने बताया कि वह फौज में भर्ती हो गया है।

युवती उन दिनों हल्द्वानी डिग्री कॉलेज से बीएससी कर रही थी मनीष युवती से फोन पर बात करता था और उसे सच्चा प्रेम करने का विश्वास दिलाता उसने युवती से कहा कि वह उससे ही विवाह करना चाहता हैं। इस पर युवती ने उसपर यकीन कर लिया। इसके बाद मनीष का युवती के घर आना जाना शुरू हो गया। उसने जल्दी ही युवती के परिजनों का विश्वास जीत लिया।

दोनों के बीच आवश्यकता पड़ने पर रुपयों का लेन -देन भी होता रहता था।युवती के मुताबिक उसका छोटा भाई एनडीए की तैयारी कर रहा था। तो मनीष ने उसके पिता से कहा कि उसके भारतीय सेना में लिंक हैं और वह उसे भारतीय सेना में भर्ती करवा देगा। उसने बताया था कि उन्हें लगभग आठ लाख रूपये का इंतजाम करना होगा।


मनीष ने भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के नाम पर सबसे पहलपे उनसे पांच हजार रूपये लिए। इसके बाद युवती के अकाउंट, उसके पिता के और उसकी मां के खातों से कुल मिला कर आठ लाख रूपये मनीष के खाते में स्थानांतरित कर दिए गए। इसके कई दिन बाद जब उन्होंने मनीष से भर्ती के बारे में पूछा तो उसने 50 हजार रूपये और मांग लिए। इसतरह मनीष ने भर्ती के नाम पर वर्ष 20-21 में इस परिवार से आठ लाख 54 हजार रूपये ले लिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : कल से हरिद्वार-ऋषिकेश में काउंटर पर शुरू होंगे ऑफलाइन पंजीकरण

इसी दौरान जनवरी 2021 में एक दिन मनीष ने उसे जरूरी काम के बहाने ओके होटल, पटेल चौक हल्द्वानी में बुलाया। जब वह वहां पहुंची तो वह मनीष ने उसके साथ विवाह का झांसा देकर शारीरिक संबंधबनाए। इसके बाद अगस्त 2021 में एक दिन मनीष ने युवती को उसके भाई के शैक्षिक दस्तावेजों की प्रतियां लेकर होटल फ्रेंड्स मंगलपडाव में बुलाया दस्तावेजों की प्रतियां लेने के बाद उसने पुनः विवाह करने एवं भाई को भर्ती कराने का विश्वास दिलाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाए ।

इसके बाद युवती की वीडियो कॉल से मनीष से बातचीत जारी रही इस दौरान जब भी युवती उससे विवाह के लिए कहती तो वह कहता कि जल्दी ही में घर पर बात करके तुझसे धूम – धाम से विवाह करेगा। और अपने भाई की भर्ती के बारे में पूछने पर वह प्रक्रिया जारी रहने का विश्वास दिलाकर टालता रहता। जब उसने काफी समय तक भर्ती के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दी तो युवती के पिता के कहने पर युवती ने उससे भर्ती व विवाह को लेकर साफ साफ शब्दों में जवाब मांगा तो मनीष ने अपना असली रंग दिखा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर जयंती पर टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में कई प्रतियोगिताएं, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, किया गुरुदेव का स्मरण

उसने धमकी देने लगा कि अगर पैसे के लिए मुझे परेशान किया तो मैं उन सब फोटो और वीडियो को वायरल कर दूंगा जो उसके पास हैं। फिर समाज मेंबदनामी के बाद तुम्हारा पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा। युवती इस धमकी से डर गई और मनीष ने इसी बात का फायदा उठाकर उससे रूपयेऐंठने शुरू कर दिए। युवती के अनुसार यदि वह रूपये देने से मना करती तो मनीष उसकी फोटो पूरे हल्द्वानी व उसकी बैंक में चिपकाने की धमकी देता।

9 जनवरी 2022 से 5 मई 2022 तक युवती ने 8लाख 59 हजार 700 सौ डाले। जब वह उसे कानूनी कार्रवाई की बात कहती तो वह कहता कि ’ मैं आर्मी वाला हूँ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मेरा केस आर्मी लड़ेगी तू और तेरे माँ . बाप को जेल जाना पड़ेगा’। डरी हुई युवती चुपचाप उसके खाते में रूपये डालती रही।


इसके बाद मनीष ने कहा कि अब उसके खाते मेंरूपये न डाले जाएं। अगर उसे बदनामी से बचना है तो जिस खाते में वह कहेगा उसी मेंरूपये डाले। फिर उसने अक्षय कार्की दो लाख रूपये, पवन के खाते में पंद्रह हजार रुपये, मंजीत कार्की के खाते में तीन हजार रूपये डलवाए। वह यहीं नहीं रूका उसने पेटीएम द्वारा मंडल सीरीज को साठ हजार रूपये, देशी स्वाद को दो लाख रूपये, शान्तनू स्टोर को तीस हजार रूपये,समीर सिन्हा को दो लाख रूपये, यूनीक स्टोर को 11 हजार रूपये,सोम स्टोर को 42 हजार रुपये, संजय ग्रौसरीज को डेढ़ लाख, दास टेलीकॉम को डेढ़ लाख रूपये, एसएम स्टोर को 50 हजार रुपये, ट्रैगन्स किचन को रू० 65 हजार रूपये, विभिन्न तारीखों पर डलवाए।

जब पीड़िता ने रूपये देने बन्द कर दिए तो वह मुझे व्हॉटसएप कॉल कर गालियां व धमकियां देने लगा। फिर उसने गत माह 27 तारीख को युवती को सुबह प्रदीप हॉस्टल होटल में पैसे लौटाने के बहाने बुलाया और उसके साथ रेप किया। दोबारा 30 अगस्त को की शाम को युवती को शारदा होटल में पैसे देने के लिए बुलाया और उसे साथ फिर से रेप करने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  शाबास…राष्ट्रीय संगोष्ठी में सोलन के नौणी विश्वविद्यालय ने जीते छह पुरस्कार

हार कर पीड़िता ने अपने भाई को सब कुछ बता दिया तब उसके भाई ने कहा कि माता – पिता को पता लगेगा तो बहुत दुख होगा कल हम दोनो उससे बात करने जाएंगे । 31 अगस्त पीड़िता व अपने भाई को लेकर मनीष से मिलने के लिए शारदा होटल गई। उन्होंने उसे तमाम रूपये लौटाने के लिए कहा और ऐसा नहीं करने पर पुलिस में जाने की धमकी दी तो मनीष ने उन्हें चार बजे आकर अपने रूपयेले जाने के लिए कह दिया। उसने कहा कि तब वह सारी फोटो वीडियो भी डिलीट कर देगा।

जब वे शाम को लगभग 4 बजे शारदा होटल पहुंचे तो वह वहां से जा चुका था । इसके बाद वह पीड़िता को अपने मोबाईल व्हॉटसएप कॉल और मैसेज़ करके धमकियां देने लगा कि अब वह उसकी लाईफ बर्बाद कर देगा। यही नहीं युवती के चाचा से भी उसने इसी अंदाज में बात की। 3 सितंबर को रात लगभग 8 बजे मनीष के पिता चन्दन सिंह मेहरा ने युवती को फोन करके धमकी दी कि अगर मेरे बेटे के खिलाफ रिपोर्ट की तो मैं तुम लोगों को जिन्दा नहीं छोडूंगा ।


हार की युवती व उसके भाई ने माता पिता को सारी बातें बता ही दी। उनकी सलाह पर युवती ने आज कोतवाली लालकुआं पहुंच मामले की तहरीर पुलिस को सोंपपी। पुलिस ने मनीष व उसके अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ कई धाराओं मेंकेस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *