हल्द्वानी…काम की खबर : आज गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर निकलेगा नगर कीर्तन, शहर में आने का कार्यक्रम है तो यह खबर आपके लिए ही है

हल्द्वानी। सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव पर आज शहर में निकलने वाले नगर कीर्तन के लिए रूट डायवर्ट किया जाएगा। हल्द्वानी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह व्यवस्था प्रातः 9 बजे से नगर कीर्तन की समाप्ति तक जारी रहेगी।


1- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को टीपी नगर ति0 होते हुए तीनपानी तिरा​हे से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाॅ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
2- बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी तिरा​हे से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहाॅ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3- कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को लालडाॅट तिरा​हे से होते हुए पनचक्की से हाईडिल/काॅलटैक्स ति0 होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा। जहाॅ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
4- भीमताल/नैनीताल की ओर से आने वाले एवं कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले समस्त बड़े वाहन काॅलटैक्स/हाईडिल तिराहे से पनचक्की चैराहे से लालडाॅट बाईपास होते हुए कालाढूंगी रोड में भेजा जायेगा।

मोटाहल्दू…राजनीति : खड़कपुर के प्रधान शंकर जोशी पत्नी सहित भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल, हरदा की जनसभा में उमड़ी भीड़


5- भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को नारीमन तिरा​हा काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर तिरा​हे से होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।
6- गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन
1- रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज/निजी/सिडकुल की बसों को टीपी नगर ति0 से डायवर्ट कर तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिरा​हे काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।

उत्तराखंड… कोरोना : प्रदेश में कोरोना का बड़ा धमाका, 628 लोगों में संक्रमण की पुष्टि, तीन की मौत

यह भी पढ़ें 👉  17 मई 2024: आज का दिन और आपका राशिफल


2- बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे, काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
3- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडाॅट तिराहे से होते हुए पनचक्की ति0 से हाईडिल/काॅलटैक्स तिराहे से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।

नालागढ़… प्रदूषण: माजरा गांव में ठोस कचरा प्लांट के केमिकल युक्त पानी की वजह से सैकड़ों मछलियों की मौत


4- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौलाबाईपास से भेजा जायेगा। नगर कीर्तन के केमू स्टेशन से आगे जाने पर रोडवेज स्टेशन से निकलने वाली समस्त बसों को वर्कशाॅप लाईन होते तिकोनिया चौराहे से गन्तव्य को भेजा जायेगा।
5- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टेशन तिराहे से तिकोनिया होते हुए हाईडिल तिराहे नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडाॅट से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा।
छोटे वाहनों का डायवर्जन

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज़: बैग से जेवर उड़ाने वाला अंतरराज्यीय गैंग हत्थे चढ़ा, तीन गिरफ्तार


1- बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी तिरा​हे से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन तिरा​हे काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा तथा शेष छोटे वाहनों को गाॅधी इण्टर काॅलेज ति0 से डायवर्ट कर एफटीआई तिराहा से आईटीआई तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल तिरा​हे/कालटैक्स तिरा​हे नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा। कालाढूंगी तिराहा से समस्त वाहनों को कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा।

उत्तराखंड…अपराध : फोन पर मांग रहे थे पचास लाख की फिरौती,चार गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस, बाईक, मोबाईल फोन बरामद


2- रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहा/नबावी रोड तिराहा होते हुए पनचक्की तिरा​हे से हाइडिल तिरा​हे/कालटैक्स तिरा​हे से नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
3- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए/अर्बन बैंक तिराहा से नैनीताल काॅआपरेटिव बैंक तिराहा से नैनीताल रोड/पनचक्की तिरा​हे से काॅलटैक्स तिरा​हे/हाईडिल तिरा​हे होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : 36 किलो चरस मामले में पकड़ा गया दिल्ली में छिपा बैठा मास्टर माइंड, पूर्व में गिरफ्तार आनी के झाबेराम का है सगा भाई, शिमला और झज्जर में है केस दर्ज

हल्द्वानी…आंदोलन : वन विभाग के समस्त संघों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, यह है मुख्य मांग


4- नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा।
5- रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले वाहनों को काॅलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चैराहा/लालडाॅट तिराहे की ओर भेजा जायेगा।
नोट- नगर कीर्तन का मार्ग ओके होटल चौराहे से तिकोनिया तक मुख्य मार्ग के दाहिनी ओर रहेगा। नगर कीर्तन ओके होटल चौराहा से तिकोनिया चौराहा मध्य होने पर समस्त वाहनों को तिकोनिया चौराहा से वर्कशाॅप लाईन होते हुए प्रेम टाकिज की ओर भेजा जायेगा। वर्कशाॅप लाईन में होने पर समस्त यातायात को तिकोनिया चौराहे से रोडवेज की ओर मुख्य मार्ग में भेजा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *