ब्रेकिंग उत्तराखंड : टेस्ट रिपेार्ट में देरी से घबराएं नहीं, अब सरकारी चिकित्सालयों से तुरंत मिलेगा दवाओं का पैक, सरकार ने जारी किए निर्देश
देहरादून। कोरोना के टेस्ट रिपेार्टों में हो रही देरी के कारण मरीजों की निरंतर हालत खराब होने की स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने समस्त सरकारी चिकित्सालयों को अनुशंसित दवाओं के पैक बनाकर कर रिपोर्ट आने तक उसे ये दवाएं खाने के निर्देश देने के लिए कहा है। इसके अलावा समस्त जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सुझाई गई दवाओं के पैक पहले से तैयार करवा कर रख लें। ताकि मरीजों को हाथों हाथ यह दवाएं बांटी जा सकें। इसके अलावा मरीजों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए निर्देश देने के लिए भी कहा गया है। बताया गया है कि संदिग्ध मरीजों को चिकित्सक प्रतिदिन 3से 4 लीटर गुनगुना पानी, दिन में तीन बार भाप लेने, आठ घंटे सोने और 45 मिनट तक व्यायाम करने या टहलने की सलाह देने के लिए भी कहा गया है।
किन दवाओं का पैक तैयार होगा और उन्हें कब और कैसे खाना है जानने के लिए देखे सरकारी निर्देशकी प्रति …