बागेश्वर न्यूज : अब बरसात में होने वाली घटनाओं की दूर दराज के गांवों से तुरंत मिलेंगी जिला मुख्यालय को सूचना, कपकोट में 3 पुलिस चौकियां खुलीं
बागेश्वर। मानसून सीजन में आपदा से राहत व बचाव कार्यों के लिए तत्काल सूचना देने के लिए पुलिस ने तहसील कपकोट के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में तीन अस्थायी चौकियां खोल दी हैं। इन चौकियों के माध्यम से इन क्षेत्रों में मानसून सीजन में होने वाली घटनाओं की सूचना तत्काल जिला मुख्यालय को मिल सकेगी।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के अनुसार मानसून सीजन के दौरान भारी बारिश, भूस्खलन, बाढ़ और अन्य आपदाओं की सुदूरवर्ती क्षेत्रों से समय पर सूचना नहीं मिल पाती है। जिसके कारण राहत और बचाव कार्य समय पर नहीं होते हैं। हालांकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में संचार सुविधा का नहीं होना भी इसका प्रमुख कारण था। कपकोट के कर्मी, खलीधार, खरकिया में अब तीन अस्थायी बाढ़ राहत पुलिस चौकिंया खोल दी गई हैं।
जिसमें 135 प्रशिक्षित पुलिस कर्मी, पुलिस बल और एसडीआरएफ की यूनिट तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ जवानों के साथ-साथ 996 स्थानीय आपदा प्रशिक्षित लोगों की टीम सहयोग के लिए तैनात की गई है। उन्होंने वर्षाकाल में नदी, नालों को पार नहीं करें, गाड़ी चलाते समय नाले में वाहन को जबर्दस्ती ना डाले, रात्रि के समय यात्रा नहीं करने को कहा है। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की आपदा की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दे सकते हैं।