हिमाचल… #अब तेरा क्या होगा : राज्य मुक्त विद्यालय में पांच साल, 119 विद्यार्थी, नौ मौके, हर बार नतीजा फेल

धर्मशाला। पांच साल में नौ मौके पर हर बार नतीजा फेल। यह हाल 12वीं कक्षा के 119 विद्यार्थियों का है। राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के यह विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा नौ बार देने के बाद भी पास नहीं कर सके।

यह पिछले पांच साल से 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं लेकिन हर बार फेल हो जाते हैं। इन्होंने सारे मौके गंवा दिए हैं। अब इन्हें फिर से स्कूल शिक्षा बोर्ड में अपना पंजीकरण करवाना होगा। इसके बाद ही 12वीं की परीक्षा दे सकेंगे।

कुल्लू… #अग्निकांड : विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र को सहेजने वाले मलाणा गांव में आग से 16 मकान राख, 150 लोगों के सिर से छिनी छत

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला


पंजीकरण करवाने के बाद इन विद्यार्थियों को बोर्ड नौ और मौके परीक्षा पास करने के लिए देगा। पिछले पांच साल के दौरान कई विद्यार्थियों ने सभी विषयों की परीक्षा दी। कई विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिन्हें केवल एक या दो विषयों की परीक्षा को पास करना था, पर विद्यार्थी हर बार फेल होते रहे। पांच साल से यह विद्यार्थी लगातार परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा पास नहीं कर पाने के कारण बोर्ड ने फिलहाल इन्हें अयोग्य करार दे दिया है। पंजीकरण फिर से करवाने के बाद विद्यार्थी अब परीक्षा में बैठ सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

बागेश्वर…#शामा हादसा अपडेट : पति— पत्नी समेत सभी मृतकों की शिनाख्त, चालक समेत चार घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया


119 विद्यार्थी पिछले पांच साल में 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर सके हैं। इन्हें नौ बार परीक्षा देने का मौका था। इन विद्यार्थियों ने सारे मौके गंवा दिए हैं। अब इन्हें फिर से पंजीकरण करवाना होगा, तभी यह परीक्षा में बैठ सकेंगे। पंजीकरण नहीं करवाया तो परीक्षा देने से विद्यार्थी वंचित कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

डॉ. सुरेश कुमार सोनी, अध्यक्ष, स्कूल शिक्षा बोर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *