बिलासपुर न्यूज : सीएम ने पूरी कर दी महिलांओं की गारंटी, अब मोदी कब देंगे 15-15 लाख: अंजना धीमान

सुमन डोगरा, बिलासपुर (हिमाचल)। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के माध्यम से हर माह 1500 रूपये की घोषणा कर दूसरी गारंटी पूरी कर दी है। जिससेे साबित होता है कि कांग्रेस जो कहती है, उसे पूरा करती है। कांग्रेस ने विधान सभा चुनावों में महिलाओं को 1500 रूपये देने की घोषणा की थी। जिसे कांग्रेस सरकार ने पूरा कर दिया है। लेकिन भाजपा की हर व्यक्ति के खाते में 15 -15 लाख आने की घोषणा पांच वर्ष बीत जाने के बाद में भी कोरी साबित हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला


उन्होंने इस घोषणा के प्रति मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया है। वह यहां पर बुधवार को पत्रकारों को संबोधित कर रही थी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों को ओपीएस व महिलाओं को 1500 रूपये देने के वादे तो पूरे कर रही है लेकिन भाजपा के द्वारा 15 -15 लाख रुपये एक — एक परिवार को देने के चुनावी वायदा का क्या हुआ।


उन्होंने कहा कि आज तक इतिहास रहा है कांग्रेस पार्टी जो भी चुनावी वायदा करती है उसे पूर्ण करती है । लेकिन विपक्ष भाजपा को एक – एक कर प्रदेश सरकार के द्वारा गारंटियों को पूरा करना रास नहीं आ रहा है । भाजपा को प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए चुनावी वायदों की चिंता छोड़ अपनी चिंता करें ।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिला कांग्रेस एकजुट है । हमीरपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र से जो भी हाई कमान प्रत्याशी उतारेगा उसे विजयी बनाने के प्रति कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुता के साथ कार्य करेंगे। कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश के चारों संसदीय चुनाव क्षेत्रों पर विजय हासिल करेगी । इस अवसर पर जिला काग्रंे्रस उपाध्यक्ष सरपाल ठाकुर,देव राज भाटिया, सचिव मीरा भोगल, महासचिव प्रताप कौंडल, अनुराग पंडित, नीलम सूद, मस्त राम वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *