हल्द्वानी : आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने पर एक के खिलाफ केस
हल्द्वानी। काठगोदाम थाने में एक युवक पर सोशल मीडिया पर अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला बजरंग दल के जिला संयोजक जोगेंद्र सिंह राणा ने दर्ज कराया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में राणा ने कहा है कि 11 जून को जब वह कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर रहे थे तब ललित सिंह नामक कार्यकर्ता ने उन्हें बताया कि उसने अपने इंस्ट्राग्राम आईडी से एक सामान्य वैचारिक पोस्ट डाला था, जिस पर इस्टाग्राम आईडी- sahjaad-ansari की ओर से अमर्यादित टिप्पणी की गई।
Bollywood…12 साल बाद साथ दिखेंगे ऐश्वर्या राय-रजनीकांत, थलाइवर 169 की जल्द शुरू होगी शूटिंग
शहजाद अन्सारी द्वारा हिन्दू धर्म के आराध्य भगवान बह्रा विष्णु व माता सरस्वती का अपमान करते जान बूझकर यह घृणित मैसेज किया।
काम की बात…हाई हील्स फुटवियर्स का ऐसे रखें ध्यान, लंबे समय तक रहेंगे ठीक
बाद में उसे मैसेज के माध्यम से समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसके द्वारा फिर भी विद्वेषपूर्ण भाव से लगातार हिन्दू धर्म की मान्यता व आराध्य देवों के प्रति और आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी।
उक्त इससे सम्पूर्ण हिन्दू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावना आहत हुई है तथा पूरे समाज में रोष है।