उत्तराखंड…दादी न बनाने पर बेटा—बहू के खिलाफ कोर्ट पहुंच गई वृद्धा, मांगी पांच करोड़ रूपये की राहत राशि

देहरादून। हरिद्वार की एक महिला ने अपने बेटे—बहू के खिलाफ संतान पैदा न करने का आरोप लगाते हुए पौत्र या पौत्री के सुख से वंचित करने का आरोप लगाते हुए पांच करोड़ रुपये की राशि दिलाने की मांग की है। बेटे और बहू के खिलाफ घरेलू हिंसा की धाराओं के अंतर्गत न्यायालय में वाद दायर भी किया है। तृतीय एसीजे एसडी कोर्ट ने दायर वाद में 17 मई की डेट लगा दी है। कोर्ट ने स्थानीय संरक्षण अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।


अधिवक्ता अरविंद कुमार श्रीवास्तव के अनुसार सिडकुल स्थित हरिद्वार ग्रीन निवासी महिला साधना प्रसाद ने पुत्र व पुत्रवधू के अलावा चार अन्य के खिलाफ वाद दायर किया है। महिला ने कहा कि उनका एकमात्र बेटा है। बेटे की परवरिश में कोई कमी न हो अन्य संतान भी पैदा नहीं की। उसे पायलट बनाया।

उत्तराखंड…कैबिनेट : अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेंगे प्रति वर्ष तीन मुफ्त सिलेंडर, निकाले गए उपनल व पीआरडी कर्मचारियों पर कोई निर्णय नहीं


वर्तमान में श्रेय सागर प्रतिष्ठित एयर लाइन कंपनी में पायलट कैप्टन है। महिला के अनुसार बताया कि बेटे को पायलट बनाने के लिए अमेरिका से प्रशिक्षण दिलाया। इसमें पैंतीस लाख रुपये की फीस लगी। बेटे के रहन सहन में उन्होंने कोई कमी नहीं आने दी। इस पर बीस लाख रूपये खर्च आया। पुत्र व पुत्रवधू की खुशी के लिए 65 लाख की ऑडी कार लोन लेकर खरीद कर दी है।

बाप रे….दो साल से 22 कुत्तों के बीच कमरे में बंद करके रखा 11 साल का बच्चा, माता—पिता गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  कल शुक्रवार 26 अप्रैल से प्रारम्भ होगा जाखन देवी रोड में डामरीकरण का कार्य


दिसंबर 2016 में उन्होंने अपने बेटे श्रेय सागर की शादी नोएडा के सेक्टर 75 की रहने वाली युवती से की। हनमून पर नवविवाहित दंपति को थाईलैंड भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ब्रेकिंग: जंगल में मिला लगभग 20 दिन पुराना सड़ा-गला अज्ञात शव

कुमाऊं…होटल के कमरे में चल रहा था देह व्यापार, छापा पड़ा तो भाग खड़ा हुआ कस्टमर, होटल संचालक  व महिला गिरफ्तार

महिला का कहना है कि जब उन्होंने अपने बेटे व बहू से एक पौत्र या पौत्री के लिए आग्रह किया तो पुत्रवधू रोजाना झगड़ा करने लगी। महिला ने दोनों पर पौत्र व पौत्री के सुख से वंचित कर मानसिक पीड़ा व उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम सुक्खू बोले- सम्मान निधि के लिए वेलफेयर ऑफिस में फॉर्म जमा कर सकती हैं महिलाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *