प्रधानमंत्री मोदी के पिथौरागढ़ आगमन पर 3000कलाकारों ने प्रतिभा किया, वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बनी देवभूमि मां शारदे लोक कला समिति

अल्मोडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ आगमन पर देवभूमि मां शारदे लोक कला समिति अल्मोड़ा द्वारा अपनी लोक कला की प्रस्तुति दी। साथ ही संस्कृति विभाग के सौजन्य से उत्तराखंड के 3000 कलाकारों ने प्रतिभा किया जो वर्ल्ड बुक में दर्ज हो गया है विश्व रिकॉर्ड बन चुका है इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा देवभूमि मां शारदे लोक कला समिति भी अल्मोड़ा भी रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

समिति का निर्देशन एवं नेतृत्व फोक अवार्डेड एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी गोपाल सिंह चम्याल ने किया एवं थल सेना का ग्रुप सॉन्ग प्रसिद्ध रंगकर्मी विजेंद्र लाल शाह द्वारा रचित “बेड़ू पाको बारमासा” लोकगीत पर 3000 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी श्री चम्याल ने निदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तराखंड सुश्री बिना भट्ट को एवं प्रभारी संग्रहालय अल्मोड़ा डॉ0 चंद्र सिंह चौहान एवं  कार्यक्रम निष्पादक दिनेश उप्रेती वरिष्ठ सहायक श्री भंडारी एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शिवराज सिंह बिष्ट समेत सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है। श्री चम्याल ने कहा इस तरह के आयोजनों से जहां कलाकारों को रोजगार मिलता है। वही अपने पूर्वजों की धरोहर को संरक्षित एवं उजागर करने का मौका मिलता है। उत्तराखंड के लोक संस्कृति बहुत समृद्ध है। 20 सदस्य प्रतिभागी कलाकारों में दयानंद कठैत, पूरन पहाडी, दीक्षा सुयाल , विक्रम भाकुनी, कमल बिष्ट, बृजेश कुमार,अजय चौहान,प्रियांशु बनोला, शिवेंद्र नाथ, राकेश कुमार, दीवान राम, मनोज कुमार, विनीता, मानसी आरती रावत, मीनाक्षी,  हिमानी शैली, अंबिका चौहान, पिथौरागढ़ पहुंचने पर नेहरू युवा केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम आर्य द्वारा सांस्कृतिक दल का स्वागत किया गयाl दल अल्मोड़ा पहुंच गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *