मंगलौर एवं बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की भारी जीत पर पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ किया मिष्ठान वितरण
एस एस कपकोटी अल्मोड़ा
अल्मोड़ा-मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की हुई जीत पर आज पूर्व दर्जा मंत्री एवं उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक के कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया।इस अवसर पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि आज जनता भाजपा सरकार के झूठे वादे और अवरुद्ध विकास से त्रस्त हो चुकी है।जिसका उदाहरण आज मंगलौर और बद्रीनाथ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की भारी जीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आम जनमानस को बेरोजगारी,महंगाई, अवरुद्ध विकास के अलावा कुछ भी नहीं दिया है।मोदी सरकार ने केवल जनता को झूठे वादे दिखाएं,झूठे सपने दिखाए और अपनी सरकार बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जिसको आज जनता पूरी तरह से समझ चुकी है और भाजपा सरकार के पतन की शुरुआत उत्तराखंड के उपचुनाव से हो चुकी है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से 2027 में जो उत्तराखंड सहित देश के अन्य हिस्सों में विधानसभा चुनाव होंगे उनमें कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी क्योंकि जो देश एवं उत्तराखंड की आम जनता है वह भाजपा के खोखले वादों से ऊब चुकी है।उन्होंने कहा कि जब-जब केंद्र एवं राज्य में कांग्रेस की सरकार रही लगातार विकास के कार्य तीव्र गति से होते रहे।कांग्रेस सरकार में महंगाई और बेरोजगारी पर पूरी तरह लगाम लगी थी,लेकिन भाजपा सरकार में जनता को झूठे सपने, बेरोजगारी,महंगाई के अलावा कुछ भी नहीं मिला,उन्होंने कहा कि आने वाला कल कांग्रेस का है।जनता कांग्रेस के साथ जुड़ चुकी है और मंगलौर एवं बद्रीनाथ विधानसभा चुनाव के नतीजे इसका जीता जाता है उदाहरण है। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा को भी बधाई देते हुए कहा कि जो करण मेहरा के द्वारा लगातार दिन-रात मेहनत की जा रही थी उसके परिणाम सामने आने लगे हैं एवं उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का सेहरा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा की देन है।इस अवसर पर अमर बोरा,सुधीर कुमार,हिमांशु कनवाल,कृष्णा चिलवाल,भूमित कनवाल,प्रियांशु कनवाल,मनोज कुमार,धीरज कुमार, भुपेंद्र भोज,प्रकाश सिंह मेहता आदि उपस्थित रहे।