अल्मोड़ा—- ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित कूड़ा निस्तारण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक संग्रहण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
अल्मोड़ा- ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित कूड़ा निस्तारण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक संग्रहण हेतु विकासखंड कार्यालय द्वाराहाट में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विकासखंड के प्रमुख, ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित अन्य लोगों को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख द्वाराहाट दीपक किरोला द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यशाला में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सार्वजनिक प्लास्टिक निस्तारण पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत की भूमिका से अवगत कराया गया। जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी द्वारा कार्यशाला में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में समुदाय की भूमिका, कूड़े के सोर्स एग्रीगेशन, कूड़ा एकत्रीकरण एवं निस्तारण में ग्राम पंचायत की भूमिका तथा न्याय पंचायत वार कूड़ा निस्तारण के लिए कूड़ा गाड़ी के रूट चार्ट निर्धारण में क्षेत्र पंचायत की भूमिका के संबंध में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई। इस मौके पर ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत के 15वें वित्त आयोग द्वारा स्वच्छता मद हेतु टाइड फंड के अंतर्गत विवरण पर जिला पंचायत राज अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी द्वाराहाट संतोष जेठी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वाराहाट कुंदन पुरी, प्रधान संगठन अध्यक्ष द्वाराहाट नारायण सिंह अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।