सोलन ब्रेकिंग : एसजे टीवी के स्वगतम् कार्यक्रम में कुलराकेश पंत ने बताई नौणी-कंडाघाट सर्किट की खासियत

सोलन। शिमला से ठीक पहले लगभग 45 किमी पहले बसा सोलन शहर शिमला जैसे पर्यटक स्थल के सामने नगण्य साबित होता रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोलन में उत्तर भारत का सब से ऊंचा शिव मंदिर स्थित है। यहां से कुछ दूरी पर गौड़ा में जल क्रीड़ा के लिए उपर्युक्त स्थान उपलब्ध है।

अगर आपको ईश्वर में यकीन है तो आपको चायल में काली माता का भव्य मंदिर मिलेगा और यही मिलेगा विश्व का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान, इससे नीचे जब लौटकर सोलन की तरफ आएंगे तो वहां मिलेगा आपको देश के अमीर शहीदों को नमन करने के लिए स्मृति स्थल। यह तो सिर्फ झलकी है।

एसजे टीवी का विशेष आयोजन…स्वागतम्! हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले को पर्यटन नक्शे पर उभारने का शर्तिया तरीका बता रहे हैं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कुल राकेश पंत

शिमला की चकाचौंध के बीच इन पर्यटक स्थलों के चहरे पर एक पदा्र पड़ा हुआ है। सोलन के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कुल राकेश पंत की राय है कि यदि सोलन की अलग अलग दिशाओं में पड़ने वाले इन स्थलों को जोड़ने के लिए सरकार सोलन में कम से कम तीन सक्रिट तैयार कर दें तो इन जगहों पर जाने वालों की कोई कमी नहीं रहेगी। यही नहीं इन क्षेत्रों के लोगों को रोजगार की कोई समस्या भी नहीं रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज: शिमला सीट के कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी पहुंचे, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, चुनाव जिताने का लिया संकल्प

एसजे टीवी सोलन के पर्यटक स्थलों को उनका स्वरूप में प्रचारित करने के लिए स्वगतम् कार्यक्रम लेकर आया ​है। इस कार्यक्रम की पहली कड़ी में हम कुल राकेश पंत से ही जानते हैं, सोलन से बाया नौणी होते हुए चायल व कंडाघााट से सोलन तक के सर्किट को पूरा ब्योरा।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा रामदेव की नई मुश्किल : पेनल्टी क्यों न लगाएं, अब जीएसटी ने भेजा 27 करोड़ का नोटिस

एसजे टीवी का विशेष आयोजन…स्वागतम्! हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले को पर्यटन नक्शे पर उभारने का शर्तिया तरीका बता रहे हैं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कुल राकेश पंत

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : घर से तीन लाख की नकदी और जेवरात चुरा कर भागा चोर मकान मालिक के बेटे ने दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *