हल्द्वानी…काला धंधा : बेटी पढ़ाओ—बेटी बचाओ लिखे कैरी बैग में लेकर घूम रहा था एक किलो काला सोना, पुलिस ने दबोचा काठगोदाम निवासी चरस तस्कर
हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति के हवाले से एक किलो और पचास ग्राम चरस बरामद की है। पकड़ा गया व्यक्ति काठगोदाम का रहने वाला है। पकडत्रे गए युवक ने बताया कि बरामद चरस को वह रानीखेत के आसपास के गांवों से एकत्रित करके लाया है। जिसे यहां वह महंगे दामों पर बेचने की फिराक में था।
मिली जानकारी के अनुसार वनभूलपुरा के सब इंस्पेक्टर मनोज यादव कल शाम साढ़े पांच बजे के आसपास कांस्टेबल रिजवान अली व दिलशाद अहमद के साथ गश्त पर निकले थे। जब पुलिस टीम बाइकों पर गौला पुल से गौला बायपास रोड पर इंद्रानगर क्रासिंग की ओर जा रही थी तभी स्लाटर हाउस के पास सामने से आ रहा एक व्यक्ति दिखाई दिया।
उसके हाथ में एक कैरी बैग था। कैरी बैग पर बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओं का संदेश लिखा था। पुलिस टीम को देखकर वह सकपका गया और गौला पुल की ओर दौड़ने लगा। इस पर पुलिस की टीम ने बाइकों से उसका पीछा किया और पुल के पास ही उसे दबोच लिया। उसके हाथ में पकड़े कैरी बैग की तलाशी लेने पर उसमें चरस की बत्तीयां मिलीं।
पूछताछ में उसने अपना नाम आसिफ खान बताया। उसने बताया कि वह काठगोदाम में रोडवेज डिपो का रहने वाला है।उसने बताया कि यह चरस वह रानीखेत के आसपास के गांवों से एकत्रित करके यहांलाया है। इसे अच्छे दामों में बेचने की योजना बनाई थी। बरामद चरस का वजन 1किलो व पचास ग्राम निकला। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।