हल्द्वानी में एक और मर्डर…रात को घर से घूमने निकला बरेली रोड़ अंबेडकर नगर निवासी युवक का हुआ झगड़ा, सुबह मिली एसटीएच में लाश, केस दर्ज

हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक और मर्डर हो गया है। हल्द्वानी के एसटीएच चिकित्सालय में गंभीर अवस्था में भर्ती युवक के परिजन आज सुबह सूचना मिलने पर उसे देखने पहुंचे तो पता चला कि उसने दम तोड़ दिया है। उसकी बहन ने कोतवाली हल्द्वानी में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने भी आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कल रात ही बिठौरिया के एक खाली प्लॉट में दमुवाढूंगा निवासी एक युवक की हत्या कर दी गई थी। ताजा मामला बरेली रोड़ स्थित अंबेडकर नगर का है।

उत्तराखंड… एथलेटिक्स : उत्तराखंड स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देहरादून चैम्पियन, देखें विजेताओं की सूची

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


मामले की पुलिस से शिकायत करते हुए अंबेडकर नगर बरेली रोड निवासी सुषमा ने कहा है कि कल रात लगभग साढ़े 11 बजे उसका भाई दीपक सागर उसके घर से खाना खाकर निकल गया था। उसे वापस बुलाने के लिए वे लोग घर से बाहर निकले थे। इसी बीच मंगल पड़ाव चौकी के पीछे एक लड़के से दीपक सागर का झगड़ा हुआ और दीपक ने उस लड़के को दो थप्पड़ मार दिए।

कुमाऊं…दुस्साहस : नाबालिगा से दुष्कर्म, पुलिस ने कराया बच्ची का मेडिकल

सुषमा का कहना है कि वह उस लड़के का नाम तो नहीं जानती है लेकिन शक्ल से उसे पहचान लेगी। सुषमा के अनुसार थप्पड़ खाने के बाद उस लड़के ने दीपक सागर को धमकी दी कि वे उे देख लेगा, उसे जान से मारने की ामकी देते हुए उस वक्त वह लड़का चला गया था।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

उत्तराखंड…ये क्या : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म और 15 हजार रूपये भी ठगे


सुषमा के अनुसार उस वक्त दीपक घर नहीं लौटास और वे लोग अपने घर जाकर सो गए। सुबह पुलिस से उन्हें जानकारी मिली कि दीपक सागर गंभीर अवस्था में एसटीएच में भर्ती ​है। जब वे चिकित्सालय पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि दीपक सागर की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

सितारगंज…अपराध: स्मैक तस्कर गिरफ्तार, उगले नानकमत्ता के दो आकाओं के राज, तलाश जारी

सुषमा को संदेह है कि रात की घटना के बाद उसी लड़के ने दीपक सागर पर हमला करके उसे मार डाला। पुलिस ने सुषमा की तहरीर पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए हत्यारोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *