सितारगंज…अपराध: स्मैक तस्कर गिरफ्तार, उगले नानकमत्ता के दो आकाओं के राज, तलाश जारी

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 13.70 ग्राम स्मैक, 11 हजार नकदी और बाइक बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह नानकमत्ता के दो स्मैक तस्करों से माल खरीदता है। इस पर पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।


सिडकुल चौकी प्रभारी ग्राम उकरौली में सरिता रानी स्टोन क्रेशर के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान संदिग्ध अवस्था में बाइक पर बैठे व्यक्ति मोहम्मद आरिफ पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम पंडरी, लौसारी बाबा मजार से पुलिस ने पूछताछ करनी चाही तो वह पुलिसकर्मियों को देखकर बाइक छोड़कर नदी की ओर भाग गया।

बैडमिंटन…बधाई हो : अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन और उनकी टीम ने रचा इतिहास, 73 साल में पहली बार इंडोनेशियां को हरा कर थामस कप जीता

शक होने पर पीछा कर सरिता रानी स्टोन क्रेशर से करीब 100 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया गया। इसकी जामा तलाशी में एक पारदर्शी पन्नी के अंदर 13.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। अवैध स्मैक बरामदगी/ परिवहन के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध कोतवाली सितारगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

हल्द्वानी…बदला : पत्थरों से कुचल कर मार डाला गालियां देने वाला युवक, भागने से पहले ही हत्यारोपी गिरफ्तार, बिठौरिया में मिली थी दमुवाढूंगा के युवक की लाश

यह भी पढ़ें 👉  ईडी की बड़ी कार्रवाई : मंत्री के पीए के नौकर के घर मिला नोटों का जखीरा, 25 करोड़ कैश मिलने का अनुमान

अभियुक्त ने पूछताछ में उक्त बरामदा स्मैक कुलदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता और राजदीप सिंह उर्फ राजा पुत्र हरजीत सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता से खरीदकर लाने की जानकारी दी। उसने बताया कि सितारगंज क्षेत्र में नशे के आदी युवाओें को महंगे दामों पर स्मैक बेचता है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग - बीती रात्री में भारी बारिश से सोमेश्वर चनौदा  के पास आया मालवा कई गाड़ियां मालवा में दबी, राहत बचाव का कार्य जारी

उत्तराखंड…लव, सेक्स और धोखा : ढाई साल से शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करता रहा फौजी, पहली बार गर्भ गिराया, दूसरी बार में अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताई गई जानकारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश कराया जा रहा है! दोनों वांछित आरोपियों के विषय में यह भी ज्ञात हुआ है कि उक्त दोनों व्यक्ति पूर्व में पुलिस के साथ मारपीट कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  3 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

उत्तराखंड… ब्रेकिंग : रात को बाग में सोया था चौकीदार, किसी ने पत्थरों, लाठी डंडों से पीट पीट कर मार डाला

जिस संबंध में थाना सितारगंज में मुकदमा अपराध पंजीकृत है।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू, प्रभारी चौकी सिडकुल चंदन सिंह बिष्ट, कॉन्स्टेबल कमल नाथ गोस्वामी व सुनील चौहान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *