हल्द्वानी…ब्रेकिंग न्यूज : कुमाउं एसटीएफ ने ओखलढूंगा बाजार के पास से साढ़े चार किलो से ज्यादा चरस के साथ एक को किया गिरफ्तार, यहां ले जाकर बेची जानी थीं चरस की बत्तीयां

हल्द्वानी। एसटीएफ कुमाउं ने काठगोदाम पुलिस थाना क्षेत्र के हैड़ाखान मंदिर के पास से एक व्यक्ति को 4 किलो 410 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इस चरस को वह हल्द्वानी के गौलापार में ले जाकर बेचने जा रहा था। बरामद चरस की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।


मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ के एसआई विपिन चन्द्र जोशी, एसआई वृज भूषण गुरुरानी , एएसआई प्रकाश भगत , हवलदार मनमोहन सिंह कांस्टेबल वीरेन्द्र चौहान, अमरजीत सिंह व नवीन कुमार गश्त करते हुए काठगोदाम थाना क्षेत्र के रौंसिला गांव पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि आज एक तस्कर चरस लेकर ओखलढूँगा में पैदल मार्ग से गौलापार बेचने जाने वाला है।

सूचना पर काठगोदाम पुलिस थाना प्रभारी को मामले से अवगत कराते हुए एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस की मदद मांगी। बाद में हेड़ाखान चौकी से SI मनोज कुमार व कांस्टेबल लोकेश उपाध्याय को साथ लेकर टीम ओखलढूंगा बाजार से लगभग 100 मीटर आगे हैंड़ाखान मंदिर की ओर निकली तो रास्ते में एक व्यक्ति् हाथ में झोला लेकर खड़ा दिखाई दिया।

पुलिस की गाड़ी को देख वह मंदिर की ओर तेज कदमों से बढ़ने लगा। इस पर पुलिस ने उसे रोक लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम पूरन सिंह निवासी ककोड़ बताया। उसने स्वीकार कर लिया कि उसके झोले में चरस है। उसने बताया कि इस चरस को वह हल्द्वानी के गौलापार में ले जाकर बेचने जा रहा था।

इसी वजह से पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा था। बाद में सीओ की उपस्थिति में उसके झोले की तलाशी ली गई तो उसमें से 4 किलो 410 ग्राम चरस बरामद हुई।उसने यह भी बताया कि इस चरस को वह अपने ही गांव के एक व्यक्ति से खरीद कर लाया है।
इसपर एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार करके उससे बरामद चरस को सील कर लिया। देर रात एसटीएफ ने कागजी कार्रवाई करके उसे काठगोदाम पुलिस के हवाले कर दिया। आज उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड से नाबालिगा को ले भागा युवक हिमाचल के कुल्लू से गिरफ्तार, पीड़िता भी बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *