उत्तराखंड…काम की खबर: सरकारी चिकित्सालयों में ओपीडी का समय बदला, जल्द निकलें घर से
देहरादून। यदि आप सरकारी अस्पताल जाने की सोच रहे हैं तो घर से जल्दी निकलें क्योंकि सरकारी अस्पतालों में मंगलवार से ओपीडी का समय बदल गया है। अब ओपीडी सुबह आठ बजे से शुरू हो रही है। दून अस्पताल, कोरोनेशन, रायपुर, गांधी अस्पताल में यही प्रक्रिया अब नवंबर तक चलेगी।
बताते चलें कि यहां स्थानीय दून अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय बदल दिया गया है। दून अस्पताल के चिकित्साअधीक्षक डा. केसी पंत ने समाचार एजेंसी आरएनएस को बताया कि अभी तक ओपीडी सुबह नौ बजे शुरू होती थी और डॉक्टर तीन बजे तक मरीज देखते थे। एक मार्च से गर्मियों की समय सारिणी लागू हो जाती है।
डोईवाला…हादसा : सड़क दुर्घटना में युवती समेत दो की मौत की मौत, 3 घायल
ऐसे में ओपीडी का समय बदला गया है। अब ओपीडी सुबह आठ बजे से शुरू होगी और इसके बंद होने का वक्त दोपहर दो बजे होगा। पंजीकरण सुबह आठ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक ही होंगे। इसी तरह आपातकालीन मामलों को छोड़कर एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ईसीजी के अलावा विभिन्न पैथोलाजी जांच भी सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ही की जाएंगी।
उत्तराखंड… भारतीय छात्र की गोलीबारी में मौत से यूक्रेन में फंसे छात्रों के स्वजन सहमे
दवा काउंटर बंद होने का समय ढाई बजे होगा। मंगलवार को शिवरात्री का अवकाश होने की वजह से अस्पतालों में आधे दिन तक मरीज देखे गए।
काम की बात : ज्यादा टाइट जींस न पहनें, हो सकती हैं कई दिक्कतें