यहां आँपरेशन मुक्ति टीम ने शिक्षा से वंचित 2 बच्चों का फिर किया चिन्हिकरण
अल्मोड़ा। पुलिस द्वारा ऑपरेशन भिक्षा नहीं शिक्षा दें थीम के तहत लगातार जागरूकता अभियान जारी है इसी क्रम में अल्मोड़ा ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा शिक्षा से वंचित दो बच्चों का फिर से चिन्हित किया गया , इससे पहले दो अन्य बच्चों को चिन्हित किया गया है अब तक 4 बच्चों को चिन्हित किया जा चुका है।
बताते चलें कि उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशन में पूरे प्रदेश में ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 2 महीने तक चलाया जाएगा जो कि 1 मार्च से पूरे प्रदेश में चल रहा है इसी क्रम में एसएसपी अल्मोड़ा रचिता जुयाल के निर्देशन में ऑपरेशन मुक्ति टीम जनपद में लगातार जागरूकता अभियान चलाकर शिक्षा से वंचित ऐसे बच्चों का चिन्हिकरण कर रही है।
अल्मोड़ा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बैनर, पोस्टर व पम्पलेट के माध्यम से लोगों को ऑपरेशन मुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया। छोटे बच्चों से बाल श्रम ना करवाने व भिक्षा ना देने के लिए जागरुक करते हुए अपील कर कहा कि अगर आपको कही भी इस प्रकार से छोटे बच्चें भिक्षा मागते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें,
आँपरेशन मुक्ति टीम में एएसआई राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल सुरेश गिरी, कांस्टेबल भूपाल सिंह, महिला कांस्टेबल मोनिका जोशी आदि रहे।