अल्मोड़ा—–ऑपरेशन RRR टीम ने चेकिंग के दौरान स्कूटी से बरामद किए 96 पव्वे शराब के स्कूटी सीज
अल्मोडा-नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है कहीं हो चाय की दुकानों में तो कहीं परचून की दुकान में तो कहीं माल वाहनों में तस्कर अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़े जा रहे हैं। लेकिन पुलिस भी लगातार नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है एक बार फिर पुलिस ने नगर में एक व्यक्ति को स्कूटी में अवैध शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया है शादी व्यक्ति के कब्जे से 96 हुए शराब के बरामद किए हैं पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर स्कूटी कोशिश कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी/ एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक- 22/04/2023 को चेकिंग के दौरान लोअर मॉल रोड कर्नाटक खोला में निर्माणाधीन रोडवेज बस अड्डे के समीप स्कूटी नंबर-UK01-C-8463 के चालक हर्षवर्धन पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम बजेठा, थाना लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा के कब्जे से
96 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर स्कूटी को सीज करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इस दौरान पुलिस टीम-एसआई कृष्ण कुमार, प्रभारी चौकी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा,कानि0 सुन्दर लाल, चौकी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा,कानि0 वीरेंद्र सिंह, एसओजी/एनटीएफ अल्मोड़ा शामिल रहे।