रा प्रा वि खीराकोट में एफ एल एन आधारित बाल शोध मेले का आयोजन

अल्मोड़ा। रा प्रा वि खीराकोट में दिनांक 07/12/2023 को एफ एल एन आधारित बाल शोध मेले का आयोजन किया गया।मेले का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी  विनय कुमार आर्य जी के आगमन से हुआ।मेले का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन ग्राम प्रधान  पवन जोशी तथा खंड शिक्षा अधिकारी  विनय कुमार आर्य जी द्वारा किया गया।दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात सरस्वती वंदना और बाल नाट्य से मेले का आरंभ किया गया।मेले में संकुल वृषभेष्वर तथा संकुल सोमेश्वर के 86 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

मेले में लगे विभिन्न स्टॉल का आरंभ एपीएफ के श्री रवि उप्रेती जी के संबोधन से हुआ जिसके साथ बी ई ओ श्री विनय कुमार आर्य जी ने सभी स्टॉल में जाकर बच्चों से बातचीत की और प्रश्न पूछे,जिनके उत्तर बच्चों ने बढ़ चढ़कर दिए। अभिभावकों,अन्य शिक्षकों,अन्य विद्यालयों से आए बच्चों ने स्टॉल का आनंद लिया।

 बच्चों ने गणित के स्टॉल में संपर्क किट से जोड़ घटाना, स्थानीय मान, कोणों के प्रकार, इकाई दहाई की संकल्पना, जोड़ को आसान तरीके से सिखाना (कक्षा 1 व 2) लगाए गए थे। अंग्रेजी में opposite words, im तथा un का प्रयोग,This That का प्रयोग आदि के स्टॉल लगाए गए थे। हिन्दी भाषा में संज्ञा सर्वनाम क्रिया,विलोम शब्द, समानार्थी शब्द,दो वर्णों के शब्द आदि के स्टॉल भी लगाए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

साथ ही, पर्यावरण विषय में फेफड़ों का मॉडल, भारत के नक्शे को puzzle में,जल चक्र, उत्तराखंड के जिले आदि के भी स्टॉल लगाए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

प्रधानाध्यापिका श्रीमती विनीता मर्तोलिया रावत जी ने तथा उनकी सहायक अध्यापिका अंजुम खान जी ने अपने बाल शोध मेले के बारे में बताया कि कोई भी विषय कठिन नहीं होता है,बस उस विषय से दोस्ती करनी पड़ती है। जिसके लिए बच्चे को उस विषय को बोझ न समझकर उसको खेल के माध्यम से ही पढ़ाया जाए।

कार्यक्रम में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन से संदीप व विनोद मुक्ता , रवि उप्रेत थे।जिनका भरपूर सहयोग बाल शोध मेले को बेहतर बनाने के लिए था।

कार्यक्रम में सभी अभिभावकों ने अपनी बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे। अंत में, खंड शिक्षा अधिकारी श्री विनय कुमार आर्य जी ने बताया कि शिक्षा बच्चों अभिभावकों और शिक्षकों से मिलकर एक त्रिकोण है, जिसमें सभी का सहयोग होना आवश्यक है। बच्चों में आत्मविश्वास जगाने के लिए भी यह बाल शोध मेला एक अच्छी पहल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

कार्यक्रम में उपस्थित  पवन जोशी ग्राम प्रधान, पंकज दयानन्द जोशी (सीआरसी), शंकर भाकुनी (बीजेपी कार्यकर्ता),श्रीमती दीपा  ,श्रीमती फिरदौस खान ,पंकज गोस्वामी , मनराल , पंकज पाण्डेय , दिनेश धपवाल ,श्री सूरज  आदि शिक्षकों ने मेले में प्रतिभाग किया।साथ ही गांव के कई लोग  ललित सिंह भाकुनी, इंद्रा बोरा,दया भाकुनी,बिमला देवी,गीता देवी, पुष्पा देवी,पूजा देवी, हेमा देवी,भावना देवी, रेनू देवी,गीता जोशी (मिनी आंगनबाड़ी)उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *