बागेश्वर… #ब्रेकिंग : बागनाथ मंदिर का निरीक्षण कर रहे थे डीएम-एसडीएम, तभी एक युवक ने एसडीएम को लाकर दिए 50 हजार रूपये और…

बागेश्वर। जो लोग कहते हैं कि अब दुनिया में बेईमानों का राज है। चारो तरफ धोखेबाज, लुटेरे बैठे हैं ऐसे लोगों की सोच को बदल देने वाला काम बागेश्वर के रहने वाले हरीश दफौटी ने किया है।


बागनाथ मंदिर में मिले 50 हजार वापस लौटाकर बागेश्वरवासी ने ईमानदारी की मिसाल कायम की। सब्जी व्यापारी हरीश दफौटी आज बागनाथ मंदिर में दर्शन के लिये गये थे। मंदिर की परिक्रमा करते हुए दफौटी को 50 हजार नीचे गिरे हुए मिले। इसी दौरान जिलाधिकारी विनीत कुमार भी प्रशासनिक दल बल के साथ बागनाथ मंदिर में चल रहे कार्य का निरिक्षण कर रहे थे।

एसडीएम हरगिरी

तभी हरीश ने एसडीएम हरगिरी को देखा और पैसे उन्हें सौंप दिये। ये देख वहां पर मौजूद हर व्यक्ति हरीश दफौटी की ईमानदारी का कायल हो गया। एसडीएम बागेश्वर हरगिरी ने बताया कि हरीश दफौटी नामक व्यक्ति को बागनाथ परिसर में 50 हजार रूपये मिले हैं। जो उन्होंने मुझे सौंपे हैं, पूरी जांच पड़ताल के बाद ही सही व्यक्ति को ही ये लौटाये जायेंगे।

हरीश दफौटी


सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी की इस टीम में पटवारी रमेश राम भी थे। जिन्होंने बताया कि अपने बच्चों को रूपये भिजवाने के लिये उन्होंने डेढ़ लाख रूपये आज ही बैंक से निकाले थे और रूपये जेब में डाले थे पता नहीं कब जेब से पचास हजार रूपये निकले उन्हें पता ही नहीं चला। सबसे बढ़ी समस्या पटवारी जी की ये है कि वे कैसे अपने उच्च अधिकारी को बताये की उनके भी 50 हजार रूपये गुम हो गये हैं। हरीश की ईमानदारी ने रूपये सुरक्षित हाथों में पहुंचा दिये हैं देर सबेर मालिक तक भी पहुंच ही जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में सात फीसदी तक बढ़े बिजली के दाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *