भीमताल… #नाराजगी: 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ओखलकांडा व धारी के लोगों ने दिया सांकेतिक धरना

भीमताल। विकासखंड ओखलकांडा और विकासखंड धारी के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। कई बार सड़क डामरीकरण और अन्य मांगों को लेकर शासन-प्रशासन को अवगत किया। लेकिन, सरकार ने समस्याओं के निराकरण की जहमत आज तक नहीं उठाई। सोमवार को इन दोनों ब्लॉकों के ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विकासखंड मुख्यालय ओखलकांडा में एक दिवसीय सांकेतिक धरना। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने के बजाय अनदेखी कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितक़ालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।


20 वर्ष पूर्व निर्मित पुडगाँव- देवलीधार मोटर मार्ग में डामरीकरण। देवलीधार-सुरंग मोटर मार्ग के निर्माण के बाद अवशेष 1 किमी. मोटर मार्ग के द्वीतीय चरण के प्रस्ताव में वित्तीय स्वीकृति की जाय। पुडगांव – देवलिधार मोटर मार्ग का नाम लोक गायक लेखक एवं कवि स्व. तारा राम कवि के नाम से रखा जाय।


मुख्यमंत्री घोषणा में सम्मिलित कारगिल शहीद इंद्र सिंह बर्ग़ली ओखलकांडा- खनश्यू मोटर मार्ग का निर्माण शीघ्र किया जाय। वर्षों पूर्व से निर्माणाधीन पदमपुरी -हैड़ाखान-काठगोदाम मोटर मार्ग ने निर्माण के लिए साननी गधेरे में पुल के लिए वित्तीय स्वीकृति की जाय। बबियाड़ ग्राम सभा के तोक बिरसिंग्या में मोटर मार्ग का निर्माण किया जाय। करायल- टकूरा वन विभाग के कच्चे मोटर मार्ग को पीडब्ल्यूडी में हस्तांतरित कर डामरीकरण किया जाय। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव—गांव में बनी सड़कों को ग्राम पंचायत वार मिलान की केंद्र से योजना बनवाई जाय। ग्राम पंचायत सुनकोट एवं कचलाकोट के मध्य लधियो नदी में पैदल पुल का निर्माण।


दूरसंचार व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाय। ग्राम पंचायत ओखलकांडा मल्ला के अंतर्गत ओखलकांडा तल्ला से तोक सीम तक 2 किमी. मोटर मार्ग का निर्माण किया जाय। पीएचसी ओखलकांडा का उच्चीकरण कर पैथोलौजी लैब, अल्ट्रसाउंड, एक्स रे मशीन के साथ महिला चिकित्सक की नियुक्ति की जाय। इस मौके पर गीता लमगड़िया, हेमलता रूवाली, अनीता नयाल, ख्रीम सिंह बिष्ट, कमल बोहरा, सुनील कुमार, नरेश खनवाल,केशर कुमार, उमेश चिलवाल आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : नाबालिग का अपहरण कर बंधक बनाकर शादी कराने का आरोपी वकील गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *