हल्द्वानी न्यूज़ : जिले में बनेगा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, ढाई करोड़ की धनराशि स्वीकृत

हल्द्वानी। जनपद के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने रामनगर में खनन न्यास निधि से रामनगर में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के लिए ढाई करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। यह जानकारी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने दी है। उन्होंने ने बताया कि ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से 250 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का उत्पादन हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल न्यूज : भवाली-अल्मोड़ा हाईवे में नौवें दिन भी नहीं चले भारी वाहन

गर्ब्याल ने बताया कि रामनगर में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लाट का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू हो जायेगा। प्लांट के बनने से रामनगर के आसपास के क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि एसटीएच में 12 सौ मैट्रिक टन के ऑक्सीजन प्लांट के लिए प्लेटफार्म बनकर लगभग तैयार हो गया है। जीन से चार दिन के भीतर टैंक लग जाएगा। टैंक लगने के बाद ऑक्सीजन गैस से भरा कैप्सूल आकर सीधे ही ऑक्सीजन टैंक में ऑक्सीजन डाल देगा। टैंक से कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *