ब्रेकिंग उत्तराखंड update : उत्तराखंड में एक हफ्ता और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जिलाधिकारियों को मिला यह नया अधिकार

देहरादून। उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ा। साथ ही सरकार वीकेंड पर पर्यटन स्थलों को खोलने के निर्णय का अधिकार डीएम को दे दिया है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी। उनियाल ने बताया कि पर्यटन स्थलों पर साप्ताहिक बंदी का दिन तय करने का अधिकार अब डीएम को दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ाया जा रहा है। साथ ही बाहर से उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने पर कोरोना रिपोर्ट का परीक्षण किया जाएगा।बाजार सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक ही खुलेंगे। जिम, शापिंग माल, खेल संस्थान, स्टेडियम आदि पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। कोविड कर्फ्यू कल सुबह 6 बजे से 20 जुलाई सुबह 6 जे तक चलेगा।

उत्तराखंड में 20 जुलाई तक कुछ प्रतिबंधों के साथ LOCKDOWN के नियम जारी रहेंगे। नए आदेशों में कोई अधिक रियायत नहीं दी गई है लेकिन सिनेमा हॉल और मनोरंजन व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी निराशा हुई है। उम्मीद थी कि सरकार कुछ प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल या मल्टीप्लेक्स को खोलने की अनुमति दे सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नए आदेशों के अनुसार उत्तराखंड में कोविड कर्फ़्यू अभी और एक हफ्ते तक प्रभावी रहेगा। भले ही उत्तराखंड में कोरोना के मामले गिरावट की ओर हैं, लेकिन सरकार किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है। इसको लेकर राज्य सरकार ने एक सप्ताह तक कोविड कर्फ़्यू बढ़ाने का निर्णय लिया है। जो कि 13 जुलाई से 20 जुलाई तक रहेगा।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक बाजार खुले रहेंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट और हिल स्टेशन के लिए नियम बदले गये हैं। हालांकि इस दौरान काफी रियायतें भी सरकार द्वारा दी गई हैं।

विस्तृत खबर थोड़ी देर में ….

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हल्द्वानी: ओखलकांडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. शेर सिंह नौलिया की पत्नी रीता नौलिया का निधन, अंतिम संस्कार कल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *