हल्द्वानी।…#कार्यक्रम : सीएम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कई लोगों को किया सम्मानित

हल्द्वानी। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। इसके अलावा आपदा में साहसिक कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। खटीमा और नैनीताल ज़िले के शहीदों के परिवारों को भी सम्मानित किया।

सीएम ने स्वयं सहायता समूह को चेक भी वितरित किये। इसके अलावा आपदा में सराहनीय कार्य करने वाले सेना की 14 डोगरा बटालियन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में पहुंचे। लोगों को सम्बोधित किया।


उन्होंने सबसे पहले उत्तराखंड की स्थापना में अपने प्राण निछावर करने वाले आंदोलनकारियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक है। लेकिन, आपदाओं का सामना भी हमे करना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि अक्टूबर में आई आपदा से पहले लोगों को अलर्ट जारी कर दिया गया था और इससे लाखों लोगों को बचाया जा सका। उन्होंने कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड राज्य का होने वाला है। ये सपना पीएम मोदी और हमने मिलकर देखा है उसे जरुर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि 20 दिनों में हमने आशा बहनों का मानदेय बढ़ाया। हमारी सरकार ने हर वर्ग के लोगों को राहत दी है।


मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी मिनी स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में टीनशेड के निर्माण की घोषणा कीइस मौके पर केन्द्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे। इस मौके पर रोज़गार मेला और मंडल स्तर की विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोज़गार और विकास के लिए सरकार प्रयासरत है और इस तरह के आयोजन प्रदेश में होते रहने चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब पीने पर डांटा…तो सबक सिखाने के लिए रेता था मासूम का गला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की जितनी भी घोषणाएं सरकार कर रही है उन घोषणाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि जमरानी बांध की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई है और उम्मीद है कि जल्द ही इसका शिलान्यास कर दिया जाएगा। कार्यक्रम से पहले बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री का विरोध करते हुए उन्हें काले झंडे भी दिखाए जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ब्रेकिंग: जंगल में मिला लगभग 20 दिन पुराना सड़ा-गला अज्ञात शव

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : मसूरी के हाथीपांव के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिरी हरियाणा के पर्यटकों की कार, तीनों की मौत

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *