सुप्रभात, 14 जून का पंचांग और भगवान शिव को इन भजनों के साथ करें प्रसन्न, आपका दिन शुभ होगा

दिनांक 14जून 2021, दिन सोमवार, विक्रम संवतः- 2078, शक संवतः- 1943, आयनः- उत्तरायण
ऋतुः- ग्रीष्म ऋतु, मासः- ज्येष्ठ माह, पक्षः- शुक्ल पक्ष, तिथिः- चतुर्थी तिथि 22:34:00 तक तदोपरान्त पंचमी तिथि, तिथि स्वामीः- चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी हैं तथा पंचमी तिथि के स्वामी नाग देवता हैं। नक्षत्रः- पुष्य नक्षत्र 20:36:28 तक तदोपरान्त अश्लेषा नक्षत्र। नक्षत्र स्वामीः- पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि देव जी हैं तथा अश्लेषा नक्षत्र के स्वामी बुध देव जी हैं।
योगः- ध्रुव 18:22:32 तक तदोपरान्त व्याघात, दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें।
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 02:05:00 से 03:50:00 तक, राहुकालः- आज का राहु काल 07:07:00 से 08:51:00 तक, तिथि का महत्वः- इस तिथि में मूली नही खाना चाहिए यह तिथि कोई मांगलिक करने के लिए शुभ नहीं मानी गयी है। विशेषः- जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिव लिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान महादेव जी की कृपा बरसती है। सूर्योदयः- प्रातः 05:13:00, सूर्यास्तः- सायं 06:47:00

आज इन भजनों को सुनकर करें भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न

https://youtu.be/VVaVm-s5Zy0

भगवान की शानदार स्तुति

https://youtu.be/HBGQGWPj8zA

श्री शिव अमृतवाणी

यह भी पढ़ें 👉  हज जाने से पहले प्रदेश के विभिन्न ज़िलो से 21 हज यात्री नालागढ़ पहुंचे, कराई मेडिकल जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *