दुस्साहस @ पंचकुला : हिमाचल की युवती का पंचकूला में अपहरण,देर रात मोरनी रोड पर बेहोश मिली, सिर पर गंभीर चोट, दुष्कर्म की आशंका

पंचकुला। पंचकुला के एक निजी चिकित्सालय में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात हिमाचल की एक युवती का कल देर सायं चिकित्सालय से कुछ दूरी पर ही अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। जब युवती देर रात तक घर नहीं पहुंची ते उसकी छोटी बहन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती की तलाश में सर्च आपरेशन छेड़ दिया। देर रात पुलिस को सफलता भी मिल गई। युवती को पंचकुला के मोरनी रोड पर गंभीर हालत में बेहोश पड़ा पाया गया। उसके सिर पर चोट का बड़ा निशान पाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

पुलिस ने उसे तुरंत चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसके दिमाग में चोट लगने की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल की रहने वाली यह युवती पिछले कुछ वर्षों से पंचकुला के एक निजी चिकित्सालय में स्टाफ नर्स के पद पर काम कर रही थी। कल शाम आठ बजे वह अपनी ड्यूटी समाप्त करके चिकित्सालय से निकली। लगभग आधा किमी आगे पहुंची ही थी कि कुछ अज्ञात युवकों ने उसे गाड़ी में धक्का देकर बिठा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

अडानी की मार, बागवान लाचार @ रामपुर बुशहर : किसान सभा बोली— सरकार कार्पोरेट घरानों के साथ, सेब उत्पापदक हो गया असहाय

इधर जब युवती रोजाना की तरह तय समय पर घर नहीं पहुंची तो उसकी छोटी बहन ने पुलिस को घटना की जानकरी दी। पुलिस ने तुरंत क्षेत्र में सर्च आपरेशन छेड़ दिया। लगभग 11 बजे मोररी नेाड़ पर मूर्छित अवस्था में युवती सड़क के किनारे पड़ी मिली। उसके सिर से खून बह रहा था। देखने से लग रहा है कि युवती के सिर पर किसी बड़े पत्थर से वार किया गया है। चिकित्सालय में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों ने ब्रेन हेमरेज की पुष्टि की है।

राम लीला की वापसी @ रामपुर बुशहर : दस वर्षों से बंद रामलीला को पुनर्जीवन देने की तैयारी, आज होगी महत्वपूर्ण बैठक

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

पुलिस को शक है कि युवती के साथ दुष्कर्म भी हुआ है। फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस चिकित्सालय के आसपा स के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर युवती के अपहरणकर्ताओं की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *