अल्मोडा—- पर्यटन सीजन के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर की वन वे यातायात व्यवस्था में आंशिक समय परिवर्तन

अल्मोड़ा- रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रीष्मकालीन/पर्यटन सीजन के दृष्टिगत दिनांक- 19.06.2023 सोमवार से नगर अल्मोड़ा के वन-वे यातायात व्यवस्था में आंशिक समय परिवर्तन किया गया है।

जिसमें माल रोड अल्मोड़ा पर प्रातः समय 07.00 बजे से सांय 07.30 बजे तक वन-वे यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। उक्त अवधि में कोई भी चारपहिया वाहन लक्ष्मेश्वर से शिखर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा। एल0आर0 शाह रोड पर शिखर से एन0टी0डी0 की तरफ कोई भी चारपहिया वाहन प्रवेश नही करेगा,  पूर्व की भाँति वन-वे व्यवस्था प्रातः 08.00 बजे से सांय 08.30 बजे तक लागू रहेगी। लिंक रोड/टैक्सी स्टैण्ड तिराहे से चौघानपाटा, करबला की तरफ कोई भी चारपहिया वाहन प्रवेश नही करेगा, वन-वे व्यवस्था प्रातः 07.00 बजे से सांय 07.30 बजे तक लागू रहेगी। रविवार के दिन माल रोड पर वन वे यातायात व्यवस्था लागू नही रहेगी।

एसएसपी ने समस्त जनमानस से अनुरोध किया है कि ग्रीष्मकालीन/पर्यटन सीजन के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा में लागू वन वे यातायात व्यवस्था का पालन करने का कष्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : जागेश्वर धाम में खुदाई के दौरान निकला एक और शिवलिंग, भक्तों की जुटी भीड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *