परवाणू…योग दिवस: ग्राम पंचायत टिपरा में योग शिविर का किया गया आयोजन

परवाणू (पी.आर.बैंस) । परमाणु के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम पंचायत टिपरा में महिला एकता विकास समिति एवं अनुराग फाउंडेशन की ओर से योग शिविर का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

आपको बता दें कि योग दिवस में भारी संख्या में समिति के सदस्यों ने योग किया, इस योग शिविर में दर्पणा ठाकुर सदस्य जिला परिषद सोलन में मुख्य अतिथि शिरक्त कर योग शिविर का शुभारंभ किया और उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और मुझे खुशी है कि समिति की और से प्रतिदिन सुबह 5:00 से 6:00 तक ग्रामीण महिलाओं को योग ध्यान करवाया जाता है ।

इस अवसर पर अनुराग फाउंडेशन के चेयरमैन रमेश चंदेल ने कहा कि हमारी तरफ से योग शिविर समय-समय पर लगाए जाते रहे हैं और इस कार्यक्रम में समिति का भी जो भी सम्भब मदद होगी वह की जाएगी। योग शिविर में मुख्य रूप से रिता देवी, केवल चंदेल, शेखर शर्मा,छालू, पवन कुमारी, किरण ,संतोष ,पायल आदि महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *