सोलन ब्रेकिंग … पकड़ा गया जिले भर में चोरियों से पुलिस की नाक में दम करने वाले चोर गिरोह का सरगना सुक्खा

सोलन। सुबाथू क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों की गुत्थी को सुलझाते हुए जिला पुलिस ने इस गैंग के मुख्य सरग़ना को गिरफ्तार कर लिया है।


सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि धर्मपुर पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार को आरोपी मोहाली के कुराली खरड़ रेलवे स्शटेन के नजदीक बंगाला कालोनी में रहने वाले 22 वर्षीाय सुक्खा को गिरफ्तार किया है इस आरोपी को अदालत में पेश करके इसका 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

अभी तक की जांच से ज्ञात हुआ है कि यह आरोपी पहले भी चोरी की 5 से ज़्यादा वारदातों में संलिप्त रहा है, जिनमें 3 मामले पुलिस जिला बद्दी के थाना रामशहर, नालागढ़ तथा 2 मामले थाना धर्मपुर के हैं। चोरी के इन 5 मामलों में इस आरोपी ने करीब 10 लाख रुपये की नकदी तथा ज्वैलरी की चोरी को अंजाम दिया है।


विदित रहे कि इस गिरोह के दो सदस्यों गोलू और पवन कुमार को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों पंजाब के ही रहने वाले हैं। यह गिरोह काफी समय से पुलिस थाना धर्मपुर, अर्की व जिला के अन्य क्षेत्रों में सक्रिय था जिन्होंने उक्त क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अन्जाम दिया।

गिरोह के सदस्यों ने घर के ताले तोड़कर लाखों रू० के सोने चांदी के गहनों को चोरी किया है । गिरफतार आरोपियों से छानबीन के दौरान पता चला कि इन्होंने पुलिस थाना धर्मपुर के सुबाथू क्षेत्र में दो चोरियों व अर्की क्षेत्र में एक चोरी के मामले को अन्जाम दिया है ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : राजनाथ सिंह ने लखनऊ से भरा पर्चा, सीएम योगी और उत्तराखंड के सीएम धामी भी रहे साथ

पकडे गये आरोपियों को 21 मार्च को अदालत में पेश किया गया था। उनसे चोरी हुई ज्वैलरी में से कुछ जेवरात बरामद भी हो चुके थे। जाँच के दौरान पाया गया है कि पकड़े गये आरोपी पहले भी कई चोरियों में शामिल रहे है । इसके बाद उनसे पूछताछ के आधार पर अब पुलिस ने गिरोह के सरगना सुक्खा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज: हिमाचल सूचना आयोग ने सोलन के दो अधिकारियों पर लगाया जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *