सुविधा…#पौड़ी : पर्यटन मंत्री महाराज ने किया पिनानी में ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण
पौड़ी। पर्यटन एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने पिनानी में जलागम के ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण किया। महाराज ने कहा कि किसानों के उत्पादों को बाजार की आवश्यकता की पूर्ति ग्रोथ सेंटर करेंगे और इससे जुड़े लोगों की आय मजबूत हो सकेगी।
दूरस्थ क्षेत्रों में बाजार एक बड़ी समस्या है और ऐसे में किसानों को अपने उत्पादों का वाजिब दाम नहीं ले पाते है। पर्यटन मंत्री ने इसके अलावा और भी विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे पर्यटन मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श और समवन्य कर विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है।
अफसर जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनें। पिनानी में एग्रीविजनेस ग्रोथ सेन्टर के लोकार्पण अवसर पर सतपाल महाराज ने इसके साथ ही करोड़ों की लागत वाली योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
जिसमें जलागम विभाग के कोटली में 35 लाख, पिनानी में 15 लाख की लागत से बने एग्रीविजनेस ग्रोथ सेंटर नव-निर्मित भवन एवं 25 लाख की धनराशि से बने आरओ प्लांट और 35 लाख की 10 मशीनों के साथ ही पांग में 10 लाख की लागत से बने कलेक्शन सेन्टर का लोकार्पण भी किया।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI